छत्तीसगढ़ सहज बिजली बिल योजना 2023- कृषक जीवन ज्योति योजना

छत्तीसगढ़ सहज बिजली बिल योजना – कृषक जीवन ज्योति योजना 2023 (Sahaj Bijli Bill Scheme – Krishak Jeevan Jyoti Yojana in Hindi Chhattisgarh)

किसानों को खेती के लिए बिजली की आवश्यकता होती है, किन्तु ग्रामीण इलाकों में रहने वाले किसानों के पास उतनी बिजली नहीं पहुँच पाती है कि वे सिंचाई में उपयोग होने वाले पंपों का नियमित रूप से उपयोग कर सकें. किन्तु अब उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. छत्तीसगढ़ कैबिनेट ने को कृषक जीवन ज्योति योजना के तहत किसानों के लिए सीजी सहज बिजली बिल योजना को मंजूरी दे दी है. इससे किसी भी श्रेणी के सिंचाई पंपों के सभी किसानों के पास उनकी बिलिंग में फ्लैट दर की सुविधा होगी. साथ ही क्षमता एवं खपत के बजाय केवल पम्पों की संख्या को ध्यान में रखा जायेगा.

Krishak Jeevan Jyoti Yojana in Hindi Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ सहज बिजली बिल योजना

क्र. म. (S.No.)योजना की जानकरी बिंदु (Scheme Information Points)योजना की जानकारी (Scheme Information)
1.योजना का नाम (Scheme Name)कृषक जीवन ज्योति योजना – छत्तीसगढ़ सहज बिजली बिल योजना
2.योजना का लांच (Scheme Launched In)जुलाई, 2018
3.योजना की शुरुआत (Scheme Started By)मुख्यमंत्री रमन सिंह
4.योजना के लाभार्थी (Scheme Beneficiaries)किसान
5.योजना का प्रकार (Scheme Type)बिजली सम्बंधित
6.संबंधित मंत्रालय / विभाग (Related Ministry)राज्य का ग्रामीण विकास मंत्रालय

योजना की विशेषताएं (CG Sahaj Bijli Bill Scheme Features)

  • किसानों को राहत :- छत्तीसगढ़ राज्य सरकार इस योजना में किये गए विस्तार यानि छत्तीसगढ़ सहज बिजली बिल योजना के माध्यम से किसानों को बड़ी राहत प्रदान करने जा रही है. इससे उन्हें कृषि कार्य में मदद मिलेगी.
  • किसानों को दी जाने वाली सुविधा :- इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा बिना किसी सीमा के किसानों की पसंद के आधार पर पम्पों की क्षमता और उनकी संख्या के लिए तय की गई फ्लैट दरों के अनुसार बिजली की सप्लाई की जाएगी, ताकि किसानों के लिए कोई गलत मार्गदर्शन न हो सके.
  • विकल्प पेश करने की अवधि :- इस योजना के तहत विकल्प पेश करने की अवधि 31 मार्च 2019 तय की गई है. तब तक किसान अपनी आवश्यकताओं के लिए उपयुक्त विकल्प का चुनाव कर सकते हैं.
  • बिजली की बैलेंस राशि की गणना :- कृषक जीवन ज्योति योजना के तहत शुरू की कई सीजी सहज बिजली बिल योजना में अब किसानों को बिजली की बची हुई राशि की गणना उनके चुने हुए विकल्प एवं फ्लैट दरों के आधार पर की जाएगी. इसके बाद किसान भुगतान की सुविधा प्राप्त करेंगे.

किसानों के लिए बिजली सप्लाई की फ्लैट दरें (Flat Rate Of Electricity Supply For Farmers)

इस योजना में बिल पम्पों की संख्या पर आधारित होगा, इसके लिए विभिन्न दरों का प्रस्ताव दिया गया है. यहाँ पम्पों की क्षमता और उसकी संख्या के आधार पर फ्लैट दरें दी गई है –

क्र. म.क्षमतापम्पों की संख्याफ्लैट बिजली की दरें
1.5 एचपी तक के लिए या उससे कम के लिएपहले और दूसरे पंपों के लिएप्रति एचपी 200 रूपये प्रतिमाह के लिए
2.5 एचपी तक के लिए या उससे कम के लिएतीसरे, चौथे और अन्य पम्पों के लिएप्रति एचपी 300 रूपये प्रतिमाह के लिए
3.5 एचपी से ज्यादा के लिएपहले और दूसरे पंपों के लिएप्रति एचपी 200 रूपये प्रतिमाह के लिए
4.5 एचपी से ज्यादा के लिएतीसरे, चौथे और अन्य पम्पों के लिएप्रति एचपी 300 रूपये प्रतिमाह के लिए

Other Articles –

Leave a Comment