भामाशाह डिजिटल परिवार योजना राजस्थान (मुफ्त मोबाइल फ़ोन ) (Bhamashah Digital Parivar Yojana Rajasthan, Free Mobile Phone Rajasthan in Hindi)
राजस्थान में वसुंधरा सरकार ने भामाशाह डिजिटल परिवार योजना की घोषणा की है, इससे एनएफएसए (नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट) के लाभार्थियों को लाभ मिलेगा. यह फ्री मोबाइल फोन स्कीम हैं जिससे सभी एनएफएसए के लाभार्थियों को स्मार्ट फोन और इन्टरनेट कनेक्टिविटी के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी. सरकार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 1 करोड़ लोगों को मोबाइल फ़ोन देगी.
भामाशाह डिजिटल योजना
योजना का नाम (Scheme name) | भामाशाह डिजिटल योजना |
घोषणा की तारीख (Announcement date) | 4 सितम्बर 2018 |
घोषणा की जगह (Announcement place) | अमरूदों का बाग़,जयपुर |
योजना की घोषणा के लिए कार्यक्रम का नाम (Function name where Scheme announced) | जनसंवाद |
योजना के लिए नियत समय (Time duration of the scheme) | 1 सितम्बर 2018 से 30 सितम्बर 2018 तक |
घोषित किया गया (Announced by) | वसुंधरा राजे द्वारा |
योजना में मिलने वाली कुल राशि (Total amount by this scheme) | 1000 रूपये |
इन्सटॉलमेंट की संख्या (number of the installments) | 2 |
इन्सटॉलमेंट में मिलने वाली राशि (Amount in each installment) | 500 रूपये |
लाभार्थी की योग्यता (Eligibility of the Beneficiaries) | बीपीएल परिवार और नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट के लाभार्थि |
योजना का मुख्य उद्देश्य (Main aim of the scheme)
इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों की मदद करना हैं हैं जिससे उन्हें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को जानने और समझने में आसानी हो और इसका उन्हें ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले. इसमें लाभार्थियों से ये भी वादा किया गया हैं कि राशि सीधे उनके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी. मुख्यमंत्री का कहना हैं कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को स्मार्टफ़ोन उपलब्ध कराने से वो सरकार द्वारा घोषित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं और उनसे मिलने वाले लाभ के बारे में आसानी से जान सकेंगे.
योजना की मुख्य विशेषताएं (Key features of the Scheme)
- भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के अंतर्गत उन सभी गरीब लोगों को फ्री मोबाइल फ़ोन दिए जाएंगे,जो बीपीएल की श्रेणी में आते हैं. उनके भामाशाह से जुड़े एकाउंट्स में 2 किश्तों में 500 रूपये स्थान्तरित किये जाएंगे.पहली किस्त में उन्हें 500 रूपये मिलेंगे जिससे कि वो फ़ोन खरीद सके, अगली किस्त में उन्हें फिर से 500 रूपये मिलेंगे जिससे कि वो इन्टरनेट कनेक्टिविटी ले सके या रिचार्ज करवा सके.
- इन फ्री मोबाइल फ़ोन से महिलाओं को सरकार की सभी आर्थिक और गैर-आर्थिक स्कीम के बार में पता चल जाएगा.
- इस योजना से डिजिटल इंडिया कैम्पेन में भी तेजी आएगी,इससे डिजिटल इंडिया की पारदर्शिता और स्पीड भी बढ़ेगी. इससे राज्य के नागरिकों तक ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाए और इसके लाभ पहुँच सकेंगे.
- इसके लिए बहुत सी एप्स भी लांच की जायेगी,जिससे कि सरकारी योजनाओं के लाभ एक सिंगल क्लिक से मिल सके.
पहली इन्सटॉलमेंट (First Installment)
- भामाशाह योजना के अंतर्गत परिवार की मुख्य महिला के अकाउंट में पहली किस्त की राशि जो कि 500 रूपये हैं,वो सीधे ट्रान्सफर कर दी जायेगी.
- इस इन्सटॉलमेंट की राशि के लिए लाभार्थी को कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म नहीं लगाना होगा.
- पूरे राज्य में विभिन्न जिलों के जिला प्रशासन द्वारा भामाशाह डिजिटल परिवार योजना कैंप का योजन किया जायेगा.
- इन कैंप में विभिन्न मोबाईल फोन निर्माता,डीलर और टेलिकॉम कंपनी हिस्सा लेंगे और ये सभी अपने-अपने स्मार्ट फ़ोन और इन्टरनेट पैकेज को बेचेंगे.
- लाभार्थी कैंप में आए विभिन्न कम्पनियों से मोबाइल फोन खरीद सकेंगे और डाटा कनेक्शन भी ले सकेंगे.
दूसरी इन्सटॉलमेंट (Second Installment)
इस योजना की दूसरी इन्सटॉलमेंट प्राप्त करने के लिए लोग अपने स्मार्ट फ़ोन पर राज्य सरकार की कोई भी एप जैसे भामाशाह वॉलेट, राजस्थान संपर्क, राज-मेल डाउनलोड कर सकते हैं.
सभी नयी इनस्टॉल हुई एप्प में स्मार्टफोन रजिस्ट्रेशन का फीचर होगा,जिसमें रजिस्ट्रेशन के बाद लाभार्थी के अकाउंट में 500 रूपये की दूसरी इन्सटॉलमेंट ट्रान्सफर कर दी जाएगी.
इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर परिवार के किसी एक सदस्य के नाम से होना चाहिए.
योजना का समय और इससे जुडी अन्य योजनाएं
राज्य सरकार 5000 ग्राम पंचायत में वाई-फाई फेसिलिटी उपलब्ध कराएगी जिससे की राज्य के सभी लोग बाहरी दुनिया से जुड़ सके. यह प्रोगाम 1 सितम्बर से 30 सितम्बर 2018 तक ही होगा.
इससे पहले 29 अगस्त 2018 को राज्य सरकार ने भामाशाह वॉलेट मोबाईल भी लांच किया हैं,जिससे कि डिजिटल पेमेंट बढ़ सके.इससे पहले राज्य की मुख्यमंत्री ने दौसा,श्रीगंगानगर,बेकर,भीलवाडा,करौली और धौलपुर में अभय कमांड सेंटर लांच कर चुकी हैं. सरकार ने इन केन्द्रों को लेटेस्ट सुविधाओं जैसे डायल100,ट्रेफिक मैनेजमेंट,वीडियो सर्विलेंस और साइबर फोरेंसिजभी उपलब्ध करवाए हैं.
राज्य सरकार “जिओ भामाशाह प्रोग्राम” के कैंप भी आयोजित करवाने वाली हैं जिसमें और इससे जुड़े नोटीफिकेशन बताए जायेंगे. डिजिटल राजस्थान कैम्पेन को प्रमोट करने के लिए सरकार सभी योजनाओं के लाभ भामाशाह योजना के अंतर्गत ही सभी लाभ उपलब्ध करवा रही हैं.
घोषणा पर मंत्रियों के विचार और कार्यक्रम में अन्य घोषणाएं
इस योजना की घोषणा के संदर्भ में सोशल जस्टिस एंड एम्पॉवरमेंट मिनिस्टर अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने समाज के पिछड़े वर्ग को आगे लाने और उनके विकास के लिए तत्कालीन बजट में 270 करोड़ रूपये की घोषणा की हैं, इससे सामजिक समरसता भी बढ़ेगी. मुख्यमंत्री के साथ ही काह्तुर्वेदी ने भी राज्य के शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी.
इसके अलावा राज्य सरकार ने 2 लाख रूपये हेयर आर्टिस्ट,प्लम्बर,खाती,कुम्हार और जूते ठीक करने वाले वर्ग के विकास के लिए देने की भी घोषणा की.
Source of this information :- Reference
Other links –
- मुख्यमंत्री आम आदमी स्वास्थ्य बीमा योजना दिल्ली
- सेवा सेतु कार्यक्रम गुजरात
- भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना
- अविका कवच योजना राजस्थान
account me rs. kab tak aayenge
Dbt yojna se judna sahte hai bhai