बिहार बाल सहायता योजना 2023 फॉर्म (Bihar Bal Sahayata Yojana)

बिहार बाल सहायता योजना 2023 (अनाथ बच्चे, लाभार्थी,आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, लाभ, कैसे मिलेगा, अन्तिम तिथि, अधिकारिक वेबसाइट, टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर) Bihar Bal Sahayata Yojana (Beneficiary, Application, Eligibility, Documents, Benefit, How to Apply, Last Date, Official Website, Toll Free Helpline Number)

कोरोना ने लाखों लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी है. एक तरफ जहाँ लोगों को कोरोना संक्रमण के चलते अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा था, तो दूसरी ओर कुछ बच्चे अपने माता – पिता दोनों को कोरोना संक्रमण के चलते खो देने की वजह से अनाथ हो गये हैं. जाने वाले वापस तो नहीं आ सकते हैं लेकिन सरकार ने अनाथ हुए बच्चों को सहारा देने का निश्चय किया है. इस बीच बिहार सरकार ने बाल सहायता योजना की शुरुआत की है आइये इस लेख में हम आपको इस योजना से संबंधित सारी जानकारी देते हैं.

bihar bal sahayata yojana in hindi

Table of Contents

बिहार बाल सहायता योजना 2023

योजना नामबिहार बाल सहायता योजना
लांचमई, 2021
लांच की गईमुख्यमंत्री नितीश कुमार जी द्वारा
शुरुआतजून, 2021
लाभार्थीकोरोना संक्रमण के चलते अनाथ हुए बच्चे
लाभवित्तीय सहायता
अधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
टोल फ्री नंबरजल्द ही

बिहार बाल सहायता योजना उद्देश्य

जैसा कि नाम से ही समझ आ रहा है कि इस योजना को बिहार राज्य सरकार ने किस उद्देश्य शुरू किया है. आपको बता दें कि बिहार बाल सहायता योजना राज्य सरकार ने उन बच्चों को सहायता देने के उद्देश्य से शुरू की है. जिन्होंने कोरोना काल में अपने माता – पिता को खो दिया है, और वे अनाथ हो गए हैं. इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार उन्हें सहारा देकर उनकी वित्तीय रूप से मदद करना चाहती है. और इसी उद्देश्य के साथ इस योजना को शुरू किया गया है.

बिहार बाल सहयता योजना लाभ

सहायता :-

राज्य सरकार इस योजना के तहत अनाथ बच्चों की मदद वित्तीय रूप से करने जा रही है. ताकि उनका पालन पोषण अच्छे से हो सके.

वित्तीय सहायता राशि :-

राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत अनाथ बच्चों को वित्तीय सहायता के रूप में 1500 रूपये की राशि हर महीने बच्चे की 18 साल की उम्र होने तक प्रदान की जाती रहेगी.

अनाथ बच्चों की देखरेख :-

ऐसे बच्चे या बच्चियां जिनके माता – पिता या अभिभावक कोरोनाकाल में उन्हें छोड़कर कर चले गये हैं यानि उनकी मृत्यु हो गई है. उनकी देखभाल के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है कि उन्हें बालगृह में भेजा जायेगा और वहां उनका पालन पोषण होगा. 

विद्यालय में दाखिला :-

इस योजना के तहत राज्य सरकार ने यह भी फैसला लिए है कि अनाथ हुई बच्चियों का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्राथमिकता में नामांकन किया जायेगा.

योजना की अवधि :-

इस योजना की कुल अवधि की बात करें तो बता दें कि इस योजना का लाभ बच्चे की 18 साल की उम्र होने तक दिया जाता रहेगा.

बिहार बाल सहायता योजना पात्रता

बिहार के निवासी

इस योजना में बिहार के निवासियों को लाभ देने का निश्चय राज्य सरकार ने किया है. इसलिए इसका लाभ केवल उन्हें ही मिल पायेगा.

अनाथ बच्चे :-

इस योजना में ऐसे अनाथ बच्चों को सहायता दी जा रही है. जोकि कोरोना संक्रमण की वजह से अनाथ हुए हैं. यानि जिन्होंने अपने माता – पिता या अभिभावक को कोरोना के कारण खो दिया है. लेकिन इस योजना में एक राहत यह भी दी गई है कि यदि बच्चे के माता – पिता में से किसी एक की पहले ही मृत्यु हो गई हो, पर दुसरे की कोरोना की वजह से हुई हो और वह अनाथ हो गया हो तो भी उसे इस योजना का लाभ मिलेगा.

बच्चे की उम्र :-

इस योजना में यह निश्चय किया गया है कि बच्चे को 18 साल की उम्र तक इस योजना का लाभ मिलेगा यानि कि बच्चे की उम्र 18 साल से कम होनी चाहिए. 

बिहार बाल सहायता योजना दस्तावेज

बिहार मूल निवासी :-

इस योजना में बिहार के मूल निवासी बच्चे ही लाभ प्राप्त करने में सक्षम होंगे इसलिए उन्हें मूल निवासी प्रमाण पत्र की आवश्यकता आवेदन के समय पड़ सकती है.इसके लिए वे अपने पते का प्रमाण भी दे सकते हैं.

मृत्यु प्रमाण पत्र :-

आवेदक को अपने माता – पिता या अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा. और जिसकी कोरोना से मृत्यु हुई है. तो उसकी जानकारी का प्रमाण भी देना होगा.

आयु प्रमाण पत्र :-

इस योजना में 18 साल से कम उम्र के बच्चों को लाभ दिया जाना है इसलिए इस योजना के आवेदन के समय लाभार्थी को अपना आयु प्रमाण पत्र दिखाना पड़ सकता है. यह कोई भी ऐसा प्रमाण पत्र हो सकता है जिनमें आवेदक की उम्र दर्शाई गई हो. इसके लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, लाइसेंस आदि कोई भी दस्तावेज हो सकता है.

बिहार बाल सहायता योजना अधिकारिक वेबसाइट

बिहार राज्य सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए अधिकारिक वेबसाइट  का इस्तेमाल किया जा सकता है हालांकि अभी इस वेबसाइट एवं इस योजना में आवेदन से जुड़ी जानकारी नहीं दी गई है.

बिहार बाल सहायता योजना आवेदन

बिहार राज्य सरकार द्वारा इस योजना की अभी केवल घोषणा की गई है. अभी इसमें आवेदन करने की जानकारी एवं लाभ आवेदकों को कैसे मिलेगा इसकी जानकारी राज्य सरकार ने नहीं दी है. जैसे ही इसकी जानकारी राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी आपको हमारे लेख में यह मिल जायेगा. तब तक इसके साथ बने रहिये.

बिहार बाल सहायता योजना टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को थोड़ा इन्तेजार करना पड़ेगा. क्योकि इसके लिए अभी कोई टोल फ्री या हेल्पलाइन नंबर भी जारी नहीं किया गया है. लेकिन जल्द ही यह जारी कर दिया जायेगा.

अतः इस तरह से राज्य सरकार अपने राज्य के अनाथ बच्चों का सहारा बन कर उनकी मदद करने के लिए सामने आई है. इस तरह की पहल केंद्र सरकार द्वारा भी की गई है. जिसका लाभ अनाथ बच्चों को पीएम केयर्स फण्ड के माध्यम से दिया जा रहा है.

FAQ

Q : बिहार बाल सहायता योजना क्या है ?

Ans :बिहार राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई योजना है.

Q : बिहार बाल सहायता योजना किसने शुरू की ?

Ans : मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने

Q : बिहार बाल सहायता योजना में क्या लाभ है ?

Ans : 1500 रूपये प्रतिमाह वित्तीय सहायता.

Q : बिहार बाल सहायता योजना का लाभ किसे मिलेगा ?

Ans :कोरोना संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों को

Q : बिहार बाल सहायता योजना कैसे मिलेगा ?

Ans :इसकी जानकारी सरकार जल्द ही देगी.

Q : बिहार बाल सहायता योजना का लाभ कब तक मिलता रहेगा ?

Ans :बच्चे के 18 साल की उम्र का होने तक

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment