राजस्थान उष्ट्र संरक्षण योजना 2023 | Camel Conservation Scheme, Apply Online

राजस्थान उष्ट्र संरक्षण योजना 2023, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Camel Conservation Scheme in Hindi) (Apply Online, Eligibility, Status, Documents, Official Website, Helpline Number)

देश के क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है, इसका ज्यादातर हिस्सा मरूस्थल में पड़ता है। जिसके कारण यहां ऊंट सबसे ज्यादा पाए जाते हैं। यहां पर ऊंट को मरुस्थल का जहाज कहते हैं, लेकिन बदलते वातावरण के कारण ऊंटों की संख्या में काफी तेजी से कमी दिखाई देने लगी है। जिसके कारण राजस्थान सरकार ने एक योजना शुरू की है, जिसका नाम उष्ट्र संरक्षण योजना है। इस योजना के अंतर्गत ऊंटों के संरक्षण एवं उनके विकास पर कार्य किया जाएगा, ताकि ऊंटों की संख्या को बरकरार रखा जा सके। इसके लिए सरकार द्वारा धनराशि भी प्राप्त कराई जाएगी, जिसके जरिए इसपर कार्य होगा।

camel conservation scheme in hindi

Table of Contents

राजस्थान उष्ट्र संरक्षण योजना 2023 (Camel Conservation Scheme in Hindi)

योजना का नामराजस्थान उष्ट्र संरक्षण योजना
किसके द्वारा शुरू हुईराजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थीराजस्थान के ऊंट पालक
उद्देश्यऊंटों की संख्या को बरकरार रखना
आवेदनऑफलाइन/ ऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबरपता नहीं

उष्ट्र संरक्षण योजना क्या है (What is Camel Conservation Scheme)

राजस्थान उष्ट्र संरक्षण योजना ऊंटो को सुरक्षित रखने वाली योजना है। इसकी घोषणा साल 2022 में की गई थी, लेकिन इसपर कार्य साल 2023 में शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत सरकार ऊंटों की संख्या को कम करके उनपर पूरा ध्यान केंद्रित करेगी, आपको बता दें कि इसके लिए सरकार द्वारा एक धनराशि भी प्राप्त कराई जाएगी। जिसका मूल्य 10 हजार रूपये रखा गया है। जिसको किश्तों में लाभार्थी के खाते में डाला जाएगा। इस योजना के लिए बजट भी तैयार किया गया है। जिसमें सरकार 2.60 करोड़ रूपये खर्च करेगी ताकि समय-समय पर ऊंट पालकों को राशि प्राप्त होती रहे।

उष्ट्र संरक्षण योजना का उद्देश्य (Camel Conservation Scheme Objective)

इस योजना को इसलिए शुरू किया गया है ताकि ऊंटों का संरक्षरण विभिन्न प्रकार से किया जा सके, जिसके लिए नीतियां भी तैयार की गई है। इसमें वित्तीय सहायता प्रदान भी की जाएगी। इसी के साथ मादा ऊंट तथा बच्चे के लिए अच्छे पशु चिकित्सक दिये जाएंगे, ताकि आपातकालीन स्थिति में जल्दी इलाज प्राप्त हो सके। उनका पहचान पत्र भी तैयार कराया जाएगा, इससे उनकी पहचान करने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। इसी उद्देश्यय के साथ सरकार ने इस योजना को शुरू किया है।

उष्ट्र संरक्षण योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)

  • इस योजना को राजस्थान सरकार ने शुरू किया है, जिसमें ऊंटों को ध्यान रखने का प्रावधान तैयार किया गया है।
  • इस योजना के लाभार्थी को 10 हजार रूपये सरकार द्वारा प्रदान कराए जाएगे। ये पैसे किस्तों में दिए जाएंगे।
  • पशु चिकित्सक द्वारा मादा ऊंट और बच्चे पर टैग लगाने के लिए 5 हजार रूपये ऊंट पालक के खाते में जमा कर दिए जाएंगे।
  • जब बच्चा एक साल का हो जाएगा तो उन्हें 5 हजार रूपये की दूसरी किश्त खाते में जमा करा दी जाएगी।
  • इसके अलावा और भी कई लाभ हैं जो सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको पता चलेंगे।

उष्ट्र संरक्षण योजना में पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना के लिए लाभार्थी का राजस्थान का होना अनिवार्य है, तभी वे अपने ऊंटों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • राजस्थान उष्ट्र संरक्षण योजना के लिए आवेदनकर्ता ऊंट पालने वाला होना चाहिए, इसका उन्हें प्रमाण पत्र भी सरकार को देना होगा।
  • राजस्थान उष्ट्र संरक्षण योजना के लिए ऊंट पालक सालाना केवल 12 हजार रूपये से कमाता हो।

उष्ट्र संरक्षण योजना में दस्तावेज (Documents)

  • राजस्थान उष्ट्र संरक्षण योजना के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है, ताकि आपकी सही जानकारी सरकार दर्ज कर सके।
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र भी आपको देना होगा, इससे जानकारी रहेगी की आप राजस्थान के निवासी है।
  • पैन कार्ड भी आप दे सकते हैं, ताकि सरकार के पास आपके बैंक से जुड़ी जरूरी जानकारी पता रहे।
  • मोबाइल नंबर की जानकारी भी जरूरी है, ताकि योजना की समय-समय पर जानकारी आपको दी जा सके।
  • बैंक खाते की जानकारी भी आपको देनी है, इससे जो भी धनराशि होगी वो आपके खाते में सीधे जमा हो जाएगी।
  • चिकित्सक द्वारा दिया गया टैग भी जरूरी है, इससे ये पता रहेगा की ऊंट आपके हैं। जिसकी आप जांच के लिए आए हैं।

उष्ट्र संरक्षण योजना में आवेदन (Camel Conservation Scheme Apply)

ऑफलाइन आवेदन (Offline Apply)

  • अगर आपको ऑफलाइन आवेदन करना है तो उसके लिए सर्वप्रथम आपको क्षेत्र के पटवारी या फिर सरपंच को संपर्क करना होगा।
  • उनको संपर्क करने के बाद आपको एक फॉर्म मिलेगा, इस फॉर्म पर आपको जरूरी जानकारी दर्ज करनी है।
  • इसके बाद कुछ दस्तावेज मांगे गए होंगे, जिसको आपको अटैच करना है और फॉर्म को वहीं जाकर सबमिट कर दें। जहां से लेकर आए हैं।
  • जैसे ही आवेदन स्वीकार हो जाएगा, आपको इसकी जानकारी फोन पर दे दी जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)

  • राजस्थान उष्ट्र संरक्षण योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी है जिसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद वेबसाइट को ओपन करने पर आपके सामने होम पेज खुल जाएगा, इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा। इसपर आपको मांगी गई सारी जरूरी जानकारी दर्ज करनी है।
  • जब आप ये सारी प्रक्रिया कर लें तो उसके बाद दस्तावेज अटैच कर ले। इसके बाद आपके सामने सबमिट का बटन आएगा।
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करें और आवेदन स्वीकार होने का इंतजार करें। जैसे ही ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसका नोटिफिकेशन आपके फोन पर प्राप्त हो जाएगा।

उष्ट्र संरक्षण योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)

राजस्थान उष्ट्र संरक्षण योजना की आधिकारिक वेबसाइट सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। इसपर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ जरूरी जानकारी भी आपको प्राप्त होती रहेगी।

उष्ट्र संरक्षण योजना का हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

राजस्थान उष्ट्र संरक्षण योजना का हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया है। जैसे ही जारी होगी। इसकी जानकारी आपको प्राप्त करा दी जाएगी। जिसपर कॉल करके आप जरूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : राजस्थान उष्ट्र संरक्षण योजना क्या है?

Ans : ऊंटों को सुरक्षित रखने एवं उनके विकास के लिए चलाई जा रही योजना है।

Q : राजस्थान उष्ट्र संरक्षण योजना कब शुरू हई?

Ans : साल 2022-23 में इस योजना को शुरू किया गया।

Q : राजस्थान उष्ट्र संरक्षण योजना का लाभ लेने के लिए क्या करें?

Ans : वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें।

Q : राजस्थान उष्ट्र संरक्षण योजना में लाभ की कितनी धनराशि प्राप्त होगी?

Ans : 10 हजार रूपये की धनराशि प्राप्त होगी।

Q : राजस्थान उष्ट्र संरक्षण योजना की वेबासइट क्या है?

Ans : राजस्थान के पशुपालन क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट है।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment