मध्यप्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना 2023 पंजीयन फॉर्म

मध्य प्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना 2023, निशुल्क शिक्षा, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, टोल फ्री नंबर [MP Vikramaditya Scholarship Yojana in Hindi] (Online Registration, Eligibility, Documents, Official Website, Toll free Number)

भारत में सभी वर्ग के लोग निवास करते हैं परंतु सबसे ज्यादा मध्यम वर्गीय तथा गरीब परिवार रहते हैं। उनके पास आधारभूत सुविधाओं के लिए भी धनराशि नहीं होती है तथा बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए भी पर्याप्त मात्रा में धनराशि नहीं होती हैं। इसको देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने एक महत्वकांक्षी तथा लाभकारी योजना का शुभारंभ किया गया। आज हम इस लेख में आपको विक्रमादित्य स्कॉलरशिप स्कीम मध्यप्रदेश के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे तथा यह भी बताएंगे कि इस योजना का लाभ किन किन वर्गों को प्राप्त होगा तथा इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।

mp vikramaditya scholarship scheme in hindi

Table of Contents

मध्य प्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना 2021

योजना का नाममध्यप्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना
राज्यमध्यप्रदेश
लांच की गईमध्यप्रदेश मुख्यमंत्री जी द्वारा
लाभार्थीमध्यप्रदेश के सामान्य वर्ग के निर्धन छात्र
लाभस्कॉलरशिप
अधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
टोल फ्री नंबरNA

मध्य प्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना क्या है

जैसा कि हम सब जानते हैं मध्य प्रदेश एक पिछड़ा हुआ राज्य हैं, यहां की आबादी लगभग 7 करोड़ है, परंतु क्षेत्रफल की दृष्टि से देखें तो यह राज्य भारत के बड़े राज्यों में शामिल होता है। गरीब राज्य होने के कारण यहां के परिवारों का जीवन स्तर भी सामान्य होता है उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बच्चों के पास धनराशि की अत्यंत कमी होती है जिस वजह से बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते, इनके लिए मध्यप्रदेश सरकार ने इस योजना को लाकर अत्यंत लाभकारी कार्य किया है। मध्यप्रदेश सरकार ने निर्धन तथा गरीब परिवारों को छात्रवृत्ति प्रदान की की योजना बनाई है, परंतु यह छात्रवृत्ति केवल उन्हीं परिवारों को प्रदान की जाती है जो सामान्य वर्ग में आते है। इन्हीं लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। इस योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक के बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएंगी.

मध्य प्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना विशेषताएं

  • इसकी सबसे अच्छी विशेषता यह है कि यह केवल सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत वार्षिक आय का निर्धारण किया गया है, यदि किसी व्यक्ति की वार्षिक आय ₹54,000 है तो वह इस योजना के लिए योग्य होगा।
  • ज्यादातर देखा गया है सामान्य वर्ग की किसी भी विद्यार्थी को स्कॉलरशिप नहीं दी जाती है, परंतु इस योजना के तहत उन्हें ₹2500 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • वर्तमान समय को देखते हुए इसे प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना को सही तरह से लागू करने के लिए इसकी जिम्मेदारी मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग को दी गई है।

मध्य प्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना हेतु पात्रता

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक सामान्य वर्ग के निर्धन वर्ग में आना चाहिए।
  • आवेदक के पास 12 वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदक के अभिभावकों की वार्षिक आय 1,20,000 या ₹54000 से कम होनी चाहिए।

मध्य प्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • 12 वीं कक्षा की प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने की अंकसूची
  • बीपीएल कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • जन्म प्रमाण पत्र

मध्य प्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना लाभ

इस योजना का सबसे अच्छा लाभ यह है कि जो बच्चे सामान्य वर्ग में आते हैं अब उन्हें भी छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। दरअसल सामान्य वर्ग के निर्धन छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते थे, क्योंकि महाविद्यालय तथा विद्यालय की फीस अधिक होती थी, जिस वजह से वह लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ थे, परंतु इस योजना के तहत वह लोग भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे।

मध्य प्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना अधिकारिक वेबसाइट

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट में जाकर आप आवेदन कर सकते हैं, और आवेदन करने के बाद छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकते हैं.

मध्य प्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन

जो भी लाभार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहता है उसको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जो इस प्रकार है:-

  • सबसे पहलसबसे पहले आवेदक को मध्य प्रदेश स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाना होग।
  • उसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा, अब आपको “Student Corner” पर जाना है, इसके बाद आपके सामने “Register Yourself” के बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप उस विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आपसे आधार कार्ड नंबर पूछा जाएगा, अपना 12 नंबर का आधार कार्ड सही तरीके से भर दे।
  • सके बाद आपको “Proceed: Check & Verify” के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब एक OTP आएगा, उस OTP के माध्यम से आप को वेरीफाई करना होगा, जैसे ही वेरीफाई हो जाता है, वैसे ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपकी श्रेणी या वर्ग के बारे में पूछेंगे, उस जानकारी को नीचे दिए गए डिब्बे में भर दे।
  • अब आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएंगी जैसे आवेदक का नाम, माता का नाम. समग्र आईडी, मोबाइल नंबर आदि सारी जानकारी उचित तरीके से भर दे और नीचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा, इसके माध्यम से आप इस पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं।
  • लोगिन करने के बाद “Apply / View Application” पर क्लिक करें अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में सारी जानकारी भर दे और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें। इस तरह से आप इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना स्टेटस चेक करें

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश स्कॉलरशिप पोर्टल की वेबसाइट में जाना होगा।
  • अब आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा, वहां पर “Track Application Status” के विकल्प पर क्लिक करें, जैसे ही आप क्लिक करेंगे।
  • आपके सामने विक्रमादित्य योजना “Track Gaon Ki Beti / Pratibha Kiran / Vikramaditya Yojna Application Status” का ऑप्शन खुल जाएगा।
  • अब नीचे दिए गए Applicant ID तथा Academic Year की जानकारी भरें और नीचे दिए गए “Show My Application” के बटन पर क्लिक करें और आपके सामने आवेदन का स्टेटस दिखाई देगा।
  • इस तरह से आप अपने एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना सिलेक्शन प्रोसेस

  1. सबसे पहले अधिकारिक अथॉरिटी साभी आवेदन फॉर्म को चेक करेगी.
  2. इसके बाद वह स्टूडेंट्स का चुनाव करेगी, इसके लिए वे छात्रों के बोर्ड परीक्षा के अंक और छात्रों की जरुरत के अनुसार चुनाव कर सूची तैयार करेंगी. और फिर उन्हें स्कॉलरशिप अमाउंट उस सूची के आधार पर प्राप्त हो जायेगा.

मध्य प्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

इस योजना से संबंधित कोई भी जानकारी के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट में विजित करना होगा क्योकि सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर या हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया है.

आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। इस लेख का उद्देश्य मध्य प्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके।

FAQ

Q : मध्य प्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना किन बच्चों को प्राप्त होगा ?

Ans : इस योजना का लाभ सामान्य वर्ग के निर्धन लोगों को प्राप्त होगा।

Q : मध्य प्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना के तहत कितनी छात्रवृत्ति प्राप्त होगी ?

Ans : इस योजना के तहत ₹2500 छात्रवृत्ति प्राप्त होगी।

Q : मध्य प्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं ?

Ans : इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment