Manav Kalyan Yojana Gujarat 2023, Online Form, application Status (मानव कल्याण योजना गुजरात)

Manav Kalyan Yojana Gujarat 2023, Online Form, Application Status, Registration, List, Eligibility, Rojgar, Documents, Official Website, Helpline Number, in Hindi (मानव कल्याण योजना गुजरात) (ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस, रोजगार सूची, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, रजिस्ट्रेशन, हेल्पलाइन नंबर)

अपने राज्य में रहने वाले लोगों के कल्याण के लिए गुजरात सरकार पूर्ण रूप से तत्पर है। इसीलिए सरकार के द्वारा समय-समय पर अलग-अलग प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता रहता है। सरकार के द्वारा पिछले काफी लंबे समय से गुजरात के अन्य पिछड़ा वर्ग और गरीब समुदाय के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना को चलाया जा रहा है जिसका नाम मानव कल्याण योजना है। अगर आप भी गुजरात के गरीब और पिछड़ा समुदाय से संबंध रखते हैं, तो आपको इस योजना के बारे में अवश्य ही पता होना चाहिए। इस पेज पर हम जानेंगे कि मानव कल्याण योजना क्या है और गुजरात मानव कल्याण योजना में आवेदन कैसे करें।

manav kalyan yojana gujarat in hindi

Table of Contents

मानव कल्याण योजना गुजरात 2023 (Manav Kalyan Yojana Gujarat in Hindi)

योजना का नाममानव कल्याण योजना
राज्यगुजरात
किसने शुरू की   गुजरात सरकार
विभाग का नाम  इंडस्ट्री एंड माइन्स डिपार्टमेंट ऑफ गुजरात
शुरुआत साल1995
लाभार्थी   पिछड़े और गरीब समुदाय के नागरिक
उद्देश्य    पिछड़ी जाति और गरीब समुदाय की आर्थिक तरक्की और उन्नति के लिए सहायता प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन
‌हेल्पलाइन नंबर079-23259591

मानव कल्याण योजना गुजरात क्या है (What is Manav Kalyan Yojana Gujarat)

गुजरात सरकार की मानव कल्याण योजना के अंतर्गत पिछड़ी जाति के कारीगर, मजदूर, छोटे विक्रेता इत्यादि जिनकी कमाई गुजरात के ग्रामीण इलाके में ₹12000 तक है और शहरी इलाके में ₹15000 तक है उन्हें आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से प्राप्त की जा रही है। यही नहीं इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा इस बात का भी ऐलान किया गया है कि उनके द्वारा कम इनकम वाले लोगों को अतिरिक्त औजार और उपकरण भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। बता दें कि तकरीबन 28 अलग-अलग प्रकार के रोजगार करने वाले लोगों को इस योजना के अंतर्गत सरकार आर्थिक सहायता उपलब्ध करवा रही है। मानव कल्याण योजना गुजरात के मुख्य लाभार्थी गुजरात राज्य में रहने वाले गरीब और पिछड़े समुदाय के लोग होंगे।

मानव कल्याण योजना का संचालन गुजरात सरकार के द्वारा आज से नहीं बल्कि साल 1995 के 11 सितंबर की तारीख से ही किया जा रहा है और अभी तक इस योजना से बड़ी संख्या में पिछड़े और गरीब समुदाय के लोगों को फायदा पहुंचा हुआ है। योजना का लाभ देने के लिए सरकार के द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है अर्थात अगर कोई व्यक्ति इस योजना का फायदा पाना चाहता है तो उसे योजना में आवेदन करने के लिए घर से बाहर जाने की भी आवश्यकता नहीं है। व्यक्ति चाहे तो अपने लैपटॉप के माध्यम से योजना में आवेदन कर सकता है। हालांकि जो लोग कम पढ़े लिखे हैं वह नजदीकी जन सेवा केंद्र से योजना में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

मानव कल्याण योजना का उद्देश्य (Manav Kalyan Yojana Objective)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य पिछड़े और गरीब समुदाय से संबंध रखने वाले लोगों को आर्थिक सहायता देना है, क्योंकि सरकार के मुख्य तौर पर गरीब लोगों के लिए ही इस योजना का शुभारंभ काफी पहले किया हुआ है। गुजरात के मिनिस्ट्री आफ ट्राईबल अफेयर्स के सहयोग से गुजरात गवर्नमेंट के द्वारा इस योजना का संचालन सफलतापूर्वक पिछले काफी लंबे समय से किया जा रहा है। योजना के उद्देश्य में गरीब और पिछड़ी जाति के लोगों की इनकम में बढ़ोतरी करना जैसा उद्देश्य भी रखा गया है।

मानव कल्याण योजना में शामिल रोजगार (Manav Kalyan Yojana Rojgar List)

इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा तकरीबन 28 प्रकार के रोजगार को कवर किया गया है। नीचे हमने उन सभी 28 प्रकार के रोजगार की सूची आपके सामने प्रस्तुत की हुई है ताकि आप यह जान सके कि आप जो रोजगार करते हैं वह योजना में शामिल है अथवा नहीं। अगर आपका रोजगार योजना में आता है तो आप भी योजना का फायदा लेने के लिए योजना में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

  • चिनाई
  • विभिन्न प्रकार के घाट
  • श्रृंगार केंद्र
  • प्लंबर
  • बढ़ई
  • ब्यूटी पार्लर
  • सजावट का काम
  • वाहन की सर्विसिंग और मरम्मत
  • सिलाई
  • कढ़ाई
  • मोची
  • मिट्टी के बर्तनों
  • दूध, दही विक्रेता
  • धोने लायक कपड़े
  • अचार बनाना
  • पापड़ निर्माण
  • मछली विक्रेता
  • पंचर किट
  • गर्म, ठंडे पेय नाश्ते की बिक्री
  • कृषि लोहार/वेल्डिंग कार्य
  • बिजली के उपकरणों की मरम्मत
  • तल मिल
  • पेपर कप और डिश मेकिंग
  • बाल काटना
  • बनाया झाड़ू सुपाड़ा
  • स्पाइस मिल
  • मोबाइल रिपेयरिंग
  • खाना पकाने के लिए प्रेशर कुकर

मानव कल्याण योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Manav Kalyan Yojana Benefit and Features)

  • इस योजना का फायदा गुजरात राज्य में रहने वाले लोगों को मिलेगा। योजना में ऐसे लोगों को लाभार्थी बनाया जाएगा, जो पिछड़े और गरीब समुदाय से संबंध रखते हैं।
  • ग्रामीण इलाकों में संबंधित समुदाय से संबंध रखने वाले ऐसे परिवारों को योजना का फायदा मिलेगा जिनकी कमाई ₹12000 तक है, वहीं शहरी इलाके में रहने के मामले में कमाई ₹15000 तक मान्य होगी।
  • आर्थिक सहायता के अलावा गवर्नमेंट कम कमाई वाले लोगों को औजार और उपकरण भी उपलब्ध करवाने का काम करेगी।
  • इस योजना में तकरीबन 28 अलग-अलग प्रकार के रोजगार को सरकार ने शामिल किया हुआ है‌।
  • योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त होने की वजह से संबंधित समुदाय के लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और उनकी कमाई में भी बढ़ोतरी होगी जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा।
  • सरकार ने योजना में आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा है। इसीलिए आपको योजना का फायदा पाने के लिए और योजना में आवेदन करने के लिए गवर्नमेंट ऑफिस में जाकर लंबी लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं है। इससे समय और पैसे की बचत होगी।

गुजरात मानव कल्याण योजना में पात्रता (Manav Kalyan Yojana Eligibility)

  • योजना का फायदा ऐसे ही लोगों को मिलेगा जो गुजरात के परमानेंट निवासी हैं।
  • योजना में ऐसे लोगों को शामिल किया जाएगा जिनकी उम्र 16 से लेकर 60 साल के बीच है।
  • योजना का फायदा पाने के लिए व्यक्ति के पास बीपीएल कार्ड होना चाहिए।
  • योजना में अनुसूचित जाति के लोगों के लिए सालाना इनकम की सीमा तय नहीं की गई है।

गुजरात मानव कल्याण योजना में दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • निवास प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
  • आवेदन का प्रमाण की फोटो कॉपी
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • व्यवसायिक प्रशिक्षण लेने का प्रमाण की फोटो कॉपी
  • नोटरी शपथ पत्र की फोटो कॉपी
  • अध्ययन के साक्ष्य की फोटो कॉपी
  • वार्षिक आय प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी

गुजरात मानव कल्याण योजना में आवेदन (Online Form and Application)

  • गुजरात मानव कल्याण योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने डिवाइस में डाटा कनेक्शन ऑन करना है और उसके बाद आपको कमिश्नर ऑफ कॉटेज एंड रूरल इंडस्ट्री की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको जो ‘कमिश्नर ऑफ कॉटेज एंड रूरल इंडस्ट्री’ वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अलग-अलग प्रकार की योजना के नाम दिखाई देंगे, जिनमें से आपको मानव कल्याण योजना वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर मानव कल्याण योजना का एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आ जाता है।
  • इसके बाद आपको, उसमें अब सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को निश्चित जगह में दर्ज करने की आवश्यकता है। इसलिए सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्ज करें।
  • सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको अपलोड डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद मांगे जा रहे सभी दस्तावेज को डिजिटल फॉर्मेट में स्कैन करके अपलोड कर देना है।
  • अब आपको एक सादे पन्ने पर सिग्नेचर करना है और उसे भी स्कैन करके अपलोड करना है।
  • अब सबसे आखरी में आपको नीचे जो सबमिट वाली बटन दिखाई दे रही है, आपको उसी बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके आप मानव कल्याण योजना में आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपके एप्लीकेशन पर जो भी कार्रवाई होगी वह आपको अपनी ईमेल आईडी और फोन नंबर पर समय समय पर मिलती रहेगी।

मानव कल्याण योजना का स्टेटस चेक करें (Check Status)

  • मानव कल्याण योजना में एप्लीकेशन स्टेटस जानने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको ‘योर एप्लीकेशन स्टेटस’ वाला ऑप्शन दिखाई देगा। इसी ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है। ऐसा करने से एक पेज आपकी स्क्रीन पर आएगा।
  • आपकी स्क्रीन पर जो पेज आया है, उसमें जो सवाल पूछे जा रहे हैं आपको उनका जवाब देना है।
  • सभी सवालों का जवाब देने के पश्चात आपको जो सबमिट वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन स्टेटस का पेज ओपन हो करके आ जाएगा जिसमें आप यह देख सकते हैं कि आपके एप्लीकेशन पर क्या कार्यवाही हुई है अथवा आपके एप्लीकेशन का स्टेटस क्या है।

मानव कल्याण योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

आपने इस आर्टिकल में जाना कि गुजरात सरकार के द्वारा शुरू की गई मानव कल्याण योजना क्या है और इस योजना के लाभार्थी कौन से लोग होंगे। उम्मीद है कि आपको आर्टिकल में योजना की सभी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। इसके बावजूद अगर आपको अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी पानी है या फिर आपको योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत को दर्ज करवाना है तो आप योजना के हेल्पलाइन नंबर 079-23259591 पर संपर्क कर सकते हैं।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : मानव कल्याण योजना कौन से राज्य में चल रही है?

Ans : गुजरात

Q : गुजरात मानव कल्याण योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : 079-23259591

Q : मानव कल्याण योजना कब चालू हुई थी?

Ans : सन 1995

Q : मानव कल्याण योजना का आवेदन फॉर्म कहां मिलेगा?

Ans : ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट में.

Q : मानव कल्याण योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans : https://e-kutir.gujarat.gov.in/

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment