पीएम प्रणाम योजना 2023 | PM PRANAM Scheme [Registration, Beneficiaries]

पीएम प्रमोशन ऑफ अल्टरनेटिव न्यूट्रिशियंस फॉर एग्रीकल्चर मैनेजमेंट योजना 2023 (लाभ, लाभार्थी, आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, अप्लाई, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, आखरी तारीख, पात्रता, सूची, स्टेटस, दस्तावेज, ऑनलाइन पोर्टल, आधारिक वेबसाइट ) PM PRANAM Scheme (registration, eligibility criteria, last date, how to apply, list, status, benefits, beneficiaries, application form, official website, portal, documents, helpline number, full form)

केंद्र सरकार ने हर बार किसानों के लिए अलग-अलग योजना को शुरू किया है। जिसके कारण उन्हें काफी लाभ प्राप्त हुए हुए। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार एक बार फिर दोबारा किसानों के लिए एक नई योजना को शुरू कर रही है। जिसका नाम है पीएम प्रमोशन ऑफ अल्टरनेटिव न्यूट्रिशियंस फॉर एग्रीकल्चर मैनेजमेंट योजना। इसको शुरू करने का मूल उद्देश्य है रसायनिक उर्वरकों पर सब्सिडी के बोझ को कम करना। क्योंकि सरकार पर 2022-23 में इसका बोझ 2.25 लाख करोड़ रूपये पड़ा था। जिसको अब वह और कम करना चाहती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस योजना के लिए दोबारा कोई भी बजट निर्धारित नहीं किया जाएग। बल्कि इसके लिए एक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। ताकि किसानों को ये समझाया जा सके कि, इसका इस्तेमाल जितना कम किया जाएगा उतना बेहतर होगा।

PM PRANAM Yojana

Table of Contents

पीएम प्रमोशन ऑफ अल्टरनेटिव न्यूट्रिशियंस फॉर एग्रीकल्चर मैनेजमेंट योजना 2023 [PM PRANAM Scheme]

योजना का नामपीएम प्रमोशन ऑफ अल्टरनेटिव न्यूट्रिशियंस फॉर एग्रीकल्चर मैनेजमेंट योजना
किसके द्वारा हुई घोषणाकेंद्र सरकार
कब हुई घोषणा2022
उद्देश्यकिसानों की आर्थिक सहायता करना
लाभार्थीदेशभर के किसान
आवेदनऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटजारी नहीं
हेल्पलाइन नंबरजारी नहीं

पीएम प्रणाम योजना 2023 ताज़ा खबर (PM PRANAM Yojana Latest News)

केंद्रीय बजट 2023-24 को पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने पीएम प्रणाम योजना का जिक्र किया. यह योजना एक एग्रीकल्चर मैनेजमेंट स्कीम है, जोकि वैकल्पिक पोषक तत्वों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की जा रही है. इस बजट में वैकल्पिक खाद को बढ़ावा देने के साथ ही राज्य सरकारों को प्रोत्साहित किया जायेगा.

पीएम प्रणाम योजना का उद्देश्य (PM PRANAM Yojana Objective)

इस योजना को सरकार द्वारा इसलिए शुरू किया जा रहा है ताकि केंद्र सरकार पर बढ़ती केमिकल फर्टिलाइजर सब्सिडी को कम किया जा सके। क्योंकि हर साल किसानों द्वारा इसकी मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में केंद्र सरकार की समस्याएं भी दोगुना होती जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार ने 2021-22 में बजट सत्र के दौरान इसके लिए 79530 करोड़ रूपये का बजट तैयार किया था। जिसके बाद वो 1.40 लाख रूपये हो गया। साल 2021-22 के आखिरी में ये आकड़ा 1.62 लाख करोड़ रूपये को छू गया। जिसको ध्यान में रखते हुए इसमें बदलाव किए गए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है।

पीएम प्रणाम योजना के लाभ (PM PRANAM Yojana Benefit)

  • इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया जा रहा है। जिसका लाभ भारतीय किसानों को दिया जाएगा।
  • इस योजना के शुरू होने से रसायनिक उर्वरकों की बढ़ती सब्सिडी के बोझ को कम किया जाएगा।
  • जिस तरह से देशभर में सब्सिडी का बोझ बढ़ता जा रहा है। उसके लिए किसानों को जागरूक करना होगा। ताकि इसका इस्तेमाल कम से कम हो सके।
  • इसके लिए केंद्र सरकार राज्य सरकारों, गांव ब्लॉक, जिला स्तर पर वैकल्पिक उर्वरक उत्पादन इकाइयों को तकनीकी अपनाने से संपत्ति निर्माण के लिए अनुदान देगी।
  • इस अनुदान को उर्वरक विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा।

पीएम प्रणाम योजना के लिए पात्रता (PM PRANAM Yojana Eligibility)

  • इस योजना के लिए आपको भारत का निवासी होना अनिवार्य है तभी आपको पात्रता दी जाएगी।
  • इसके लिए आवेदन करने वाले किसान होगें। क्योंकि इस योजना को उनके लिए ही शुरू किया जा रहा है।
  • योजना के लिए इस बार कोई भी बजट निर्धारित नहीं किया गया है। बल्कि इसका बोझ कम करने का जरिया ढ़ूंढ़ा जा रहा है।
  • योजना से संबंधित जो भी जानकारी आपको प्राप्त होगी। वो वेबसाइट जारी होने के बाद दी जाएगी।

पीएम प्रणाम योजना के लिए दस्तावेज (PM PRANAM Yojana Documents)

  • इस योजना के लिए आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। तभी आप आवेदन कर पाएंगे।
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र भी जरूरी है। ताकि इसकी जानकारी रहे कि, आप भारतीय हैं।
  • आय प्रमाण पत्र भी आपको जमा कराना होगा। ऐसा इसलिए ताकि आपकी सही आय की जानकारी सरकार के पास रहे।
  • मोबाइल नंबर भी आप जमा करा सकते हैं इससे योजना की जानकारी आपको रहेगी।
  • पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत आपको इसलिए पड़ेगी। क्योंकि जो आवेदन आप करेंगे। आपकी सही पहचान हो सके।

पीएम प्रणाम योजना के लिए आवेदन (PM PRANAM Yojana Registration)

इस योजना के लिए आवेदन करने में अभी काफी समय है क्योंकि अभी सिर्फ इसकी घोषणा हुई है। आवेदन कब शुरू होगे इसकी कोई जानकारी सरकार की ओर से साझा नहीं की गई है। लेकिन जैसे ही सारे काम इस योजना के पूरे हो जाएगे। वैसे ही आपको आगे की जानकारी प्राप्त करा दी जाएगी।

पीएम प्रणाम योजना की आधिकारिक वेबसाइट (PM PRANAM Yojana Official Website)

अभी सरकार ने इस योजना की घोषणा हुई है। आधिकारिक वेबसाइट जारी कब की जाएगी इसकी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन सरकार किसानों के लिए इसे जल्द ही शुरू करेगी। ताकि उन्हें कहीं ना जाना पड़े और वह आराम से योजना के लिए आवेदन कर पाए।

पीएम योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर (PM PRANAM Yojana Helpline Number)

सरकार जल्द ही हेल्पलाइन नंबर जारी कर देगी। जिसपर आप कॉल करके जरूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। इससे उन लोगों को आसानी सबसे ज्यादा हो जाएगी। जो ऑनलाइन काम नहीं कर पाते।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटNA

FAQ

Q- केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की कब हुई घोषणा?

Ans- सरकार ने इस योजना की घोषणा 2022 में की।

Q- पीएम प्रमोशन ऑफ अल्टरनेटिव न्यूट्रिशियंस फॉर एग्रीकल्चर मैनेजमेंट योजनाको किसने किया शुरू?

Ans- केंद्र सरकार द्वारा इस शुरू किया गया।

Q- केंद्र सरकार इसके लिए कितना खर्च करेगी?

Ans- केंद्र सरकार इसके लिए 2,25 लाख करोड़ रूपये खर्च करेगी।

Q- केंद्र सरकार इसके जरिए क्या लाभ प्राप्त कराएगी?

Ans- सरकार इसमें रासायनिक उर्वरकों पर सब्सिडी प्राप्त कराएगी।

Q- इससे पहले किसानों के लिए किया है केंद्र सरकार ने काम?

Ans- जी हां, किया है केंद्र सरकार ने काम।

Leave a Comment