उत्तराखंड रोजगार योजना 2023, ऑनलाइन पंजीकरण (Uttarakhand Rojgar Panjikaran)

उत्तराखंड रोजगार योजना 2023 (ऑनलाइन पंजीकरण, पात्रता, लाभ, लाभार्थी,आधारिक वेबसाइट, उद्देश, आवेदन, दस्ताबेज, हेल्पलाइन नंबर,आवेदन प्रक्रिया) Uttarakhand Rojgar Panjikaran (Online Registration, Documents, Helpline Number, Registration, Benefits, Beneficiaries, Official Website, Eligibility Criteria)

इस कोरोना काल में ना जाने कितने लोगों का रोजगार का जरिया खत्म हो गया है। जिसके कारण पढ़े-लिखे लोग भी अब बेरोजगारी की जिंदगी जी रहे हैं। लेकिन अब युवाओं को किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं होगी। क्योंकि अब उत्तराखंड सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार ढ़ूंढ़ने का जरिया निकाल चुकी है। जिसके जरिए अब उत्तराखंड के लोग अपने लिए अच्छा और बेहतर रोजगार प्राप्त कर पाएंगे। इसके लिए आपको उत्तराखंड़ रोजगार पर जाकर अपना पंजीकरण भरना होगा। जिसके बाद आपकी जानकारी सरकार के पास जमा हो जाएगी। इसकी खास बात ये है कि, इसमें आपको आपको स्किल के अनुसार रोजगार प्राप्त होगा।

Table of Contents

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण 2023 (Uttarakhand Rojgar Panjikaran)

योजना का नामउत्तराखंड रोजगार पंजीकरण 
किसने किया शुरूउत्तराखंड सरकार
कब किया गया शुरू2022
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवा
आवेदनऑनलाइन

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण का उद्देश्य (Objective)

इस बात को हर कोई जानता है कि, राज्य में कई सारे ऐसे युवा और युवतियां हैं जो शिक्षित होकर भी बेरोजगार हैं। उनके पास कोई भी रोजगार का साधन नहीं है। इन्हीं परेशानियों का समाधान करने के लिए राज्य सरकार ने इसे योजना को शुरू किया है। ताकि वहां के युवाओं को बेहतर रोजगार प्राप्त हो सके। जिससे राज्य में बेरोजगारी दर कम हो सके और सभी लोग अपना जीवन यापन अच्छे और बेहतर तरीके से कर सके। इसमें योग्यता को ध्यान में रखकर ही लोगों को बेहतर अवसर प्रदान कराए जाएगे। सरकार का जो उद्देश्य है उसके अनुसार वो युवाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना चाहती है।

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण में शामिल अवसर (Job Opportunity)

  • इसमें मुर्गी पालन जैसे अवसर युवाओं के लिए सरकार की ओर से शामिल किए गए हैं।
  • अवकाश काली खेल भी इस योजना में जोड़ा गया है। जिससे लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके।
  • होटल मैनेजमेंट को भी इसका हिस्सा बनाया गया है। ताकि जो लोग इसमें दिलचस्पी रखते हैं वो इसमें अपना रोजगार अवसर प्राप्त कर सके।
  • फूड क्राफ्ट भी रखा गया है। अगर कोई भी व्यक्ति इसमें माहिर है वो इसमें रोजगार प्राप्त कर सके।
  • कैटरिंग का भी बिजनेस का अवसर भी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं। जिसके जरिए आप खाने की फिल्ड में आगे बढ़ सकते हैं।

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण लाभ (Benefit)

  • उत्तराखंड रोजगार में अपना पंजीकरण कराने के लिए आपको अपना नाम सरकारी दस्तावेजों में दर्ज कराना होगा।
  • जितने भी युवा अपना नाम इस पंजीकरण में दर्ज कराएंगे उन्हें अपनी शिक्षा की योग्यता की जानकारी भी दर्ज करानी होगी।
  • सेवायोजन कार्यालय उत्तराखंड पंजीकृत में जितने भी लोग नामंकन कराते हैं उनके नाम का आईडी कार्ड जारी कराया जाता है। जिसके बाद उन सभी लोगों को पहचान नंबर दिया जाता है।
  • इस योजना को शुरू करने का लाभ ये है कि, इससे लोगों का समय काफी बचेगा। जिससे उन्हें और समय मिलेगा अपने लिए रोजगार ढ़ूंढ़ने का।
  • जब किसी भी प्राइवेट या सरकारी विभाग में कोई वैकेंसी निकलेगी तो इसकी सबसे पहले सूचना रोजगार पंजीयन कार्यालय में पहुंचाई जाएगी। जहां से सीधा इन युवाओं को संपर्क किया जाएगा।

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण पात्रता (Eligibility)

  • इसका हिस्सा बनने के लिए आपको उत्तराखंड का मूल निवासी होना अनिवार्य है। उसके बाद ही आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको अपनी शिक्षित योग्यता को भी वहां दिखाना होगा। क्योंकि उसके अनुसार ही आपको कोई रोजगार प्राप्त होगा।
  • आवेदन करते समय आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि, ये सारी जानकारी सरकार के पास जमा होगी।

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड इसके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि इससे आपका डाटा सरकार के पास जमा रहेगा।
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र भी होना अनिवार्य है, ऐसा इसलिए क्योंकि इसके लिए वहीं आवेदन कर सकते हैं जो उत्तराखंड के निवासी हैं।
  • राशन कार्ड अगर आपके पास है तो वो भी आप इस दस्तावेज में जोड़ सकते हैं ताकि आपसे जुड़ी और जानकारी जमा रह सके।
  • शैक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र भी जरूरी है ताकि जो भी आपकी योग्यता है उसके हिसाब से आपको रोजगार प्राप्त हो सके।
  • मोबाइल नंबर भी जरूरी है ताकि अगर इस योजना के जुड़ी कोई भी जानकारी हो वो आपको समय रहते मिलती रहे।
  • पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूरी है ताकि समय रहते अगर सरकार को आपकी पहचान करनी हो तो आसानी से कर सके।

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण कैसे करें (How to Register for Uttarakhand Rojgar)

  • इसके लिए सरकार द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद आपको लॉगिन करना होगा।
  • जैसे ही आप लॉगिन कर लेंगे उसके बाद आप होम पेज पर आ जाएगे। जहां पर आपको इस योजना की पूरी जरूरी जानकारी मिल जाएगी।
  • वहां पर आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का ऑपशन दिखाई देगा। जहां पर आपको क्लिक करना होगा।
  • जब आप इसपर क्लिक करेंगे तो आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। जिसको आपको भरना होगा।
  • अब आपको इस फॉर्म को भरना होगा। लेकिन फॉर्म भरने से पहले इस बात का ध्यान रखें की आपको जो भी जानकारी भरनी है वो सही तरीके से भरी हो।
  • जब आप सारी जानकारी भर लेंगे तो इसके बाद आपको जो भी उसमें जरूरी दस्तावेज मांगे गए हैं उन्हें अटैच करना होगा।
  • इस बात का ध्यान रखें कि, जितने भी दस्तावेज मांगे गए हैं उन्हें ही अटैच करें कोई और ना करें।
  • इसके बाद सारी प्रक्रिया जब आप खत्म कर लें तो आपके सामनें सबमिट का एक बटन दिखाई देगा। जिसको दबाकर आपको इसे जमा कराना होगा।

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण आधारिक वेबसाइट (Official Website)

उत्तराखंड सरकार ने इस पंजीकरण के लिए अधिकारिक वेबसाइट जारी की है, जिसपर जाकर आप घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। बस आपको इसे गूगल पर सर्च करना होगा और जरूरी चीजें भरकर इसे सबमिट करना होगा। जिसके बाद आपका काम आसानी से हो जाएगा।

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

इसके लिए सरकार की ओर से अभी सिर्फ वेबसाइट जारी की गई है। कोई भी हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया है। इसलिए आपको सारा काम ऑनलाइन ही करना होगा।

होमपेजयहाँ क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

FAQ

Q : उत्तराखंड रोजगार योजना को किसने शुरू किया?

Ans : उत्तराखंड सरकार ने शुरू किया।

Q : उत्तराखंड रोजगार योजना को शुरू करने का सरकार का उद्देश्य क्या है?

Ans : इस योजना के जरिए युवाओं को बेहतर रोजगार प्राप्त कराना।

Q : उत्तराखंड रोजगार योजना से किस प्रकार मिलेगा रोजगार?

Ans : इस योजना से उनकी शैक्षित के आधार पर रोजगार मिलेगा।

Q : उत्तराखंड रोजगार के लिए क्या कोई और राज्य का व्यक्ति कर सकता है आवेदन?

Ans : नहीं, इसके लिए सिर्फ उत्तराखंड के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।

Q : उत्तराखंड रोजगार के लिए कहां जाकर करना होगा आवेदन?

Ans : इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

अन्य पढ़े-

Leave a Comment