श्री अन्न योजना 2023 (Shree Anna Yojana in Hindi)

श्री अन्न योजना 2023, मोटा अनाज (Shree Anna Yojana in Hindi)

आज यानि बुधवार को केंद्रीय बजट-2023 पेश हुआ। जिसमें कई तरह की योजनों का ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किया गया। इसी के साथ उसमें ये भी बताया गया कि, किन लोगों के लिए इन योजनाओं को शुरू किया जा रहा है।  इन्हीं के बीच एक और नई योजना की घोषणा की गई। जिसका नाम है श्री अन्न योजना। इस योजना के अंतर्गत मोटे अनाज के उत्पाद को बढ़ाया जाएगा। जिसका लाभ आम व्यक्ति को भी होगा और किसानों को भी। क्योंकि ये मोटा अनाज आपके स्वास्थ्य को अच्छा रखने में मदद करेगा। इसके अलावा और जानकारी आपको नीचे साझा की गई हैं।

shri ann yojana in hindi

श्री अन्न योजना 2023 (Shree Anna Yojana in Hindi)

योजना का नामश्री अन्न योजना
किसके द्वारा हुई घोषणावित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
कब हुई घोषणासाल 2023
उद्देश्यमोटे अनाज को लोगों तक पहुंचाना
लाभार्थीकिसान
आवेदनजानकारी नहीं
हेल्पलाइन नंबरजारी नहीं

श्री अन्न योजना का उद्देश्य (Shree Anna Yojana Objective)

इस योजना को सरकार ने इसलिए शुरू किया है ताकि मोटे अनाज यानि सुपर फूड को लोगों तक पहुंचाया जाए। जिससे उत्पादन भी बढ़ेगा और किसानों को भी अच्छा मूल्य प्राप्त हो पाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए इस योजना की घोषणा की गई है।

श्री अन्न योजना के लाभ/ विशेषताएं (Shree Anna Yojana Key Features)

  • इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इसलिए इसका लाभ भारतीय किसानों को प्राप्त होगा।
  • श्री अन्न योजना की विशेषता ये है कि, इसके शुरू होने से लोगों को अच्छा अनाज खाने को प्राप्त होगा।
  • इस योजना का लाभ हर देशवासियों को प्राप्त होगा। क्योंकि इसके उत्पादन को जो बढ़ाया जाएगा।
  • श्री अन्न योजना के जरिए जितना भी मोटा अनाज है वो निकाला जाएगा और लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

श्री अन्न योजना के लिए पात्रता (Shree Anna Yojana Eligibility)

इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया जा रहा है। इसलिए भारतीयों को ही इसमें पात्रता दी जाएगी।

श्री अन्न योजना में इसके अलावा और क्या किया जाएगा। उसकी जानकारी भी सरकार द्वारा जल्द ही दी जाएगी।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटNA

FAQ

Q : श्री अन्न योजना की घोषणा कब हुई?

Ans : साल 2023 में हुई।

Q : श्री अन्न योजना किसके द्वारा की गई?

Ans : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा।

Q : श्री अन्न योजना में क्या किया जाएगा?

Ans : मोटे अनाज को लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

Q : श्री अन्न योजना के लिए आवेदन किया जाएगा?

Ans : इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

Q : श्री अन्न योजना के लिए कैसे करें संपर्क?

Ans : जल्द ही इसकी जानकारी भी प्राप्त का दी जाएगी।

अन्य पढ़ें –

  1. महिला सम्मान बचत पत्र योजना
  2. पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना
  3. पीएम रोजगार योजना
  4. पीएम प्रणाम योजना

Leave a Comment