सॉइल हेल्थ कार्ड योजना 2022 मृदा स्वास्थ्य कार्ड, योजना क्या है, कैसे खोलें, आवेदन, लोगिन, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, टोल फ्री नंबर [Soil Health Card Scheme in Hindi] (Launch Date, Eligibility, Documents, Official Website, Toll free Number)
प्रधानमंत्री मोदी जी देश में किसानों की आय को दोगुना करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे है. उनकी आय में तभी इजाफा हो सकता है जब किसानों की फसल उत्पादन अधिक हो, लेकिन खर्च कम हो. देश के बहुत से किसान अभी भी पुराने तरीके से खेती करते आ रहे है, जिससे उनकी बहुत अधिक पूँजी उसमें व्यय हो जाती है. समय के साथ देश की जलवायु, मिटटी सभी में परिवर्तन हो गया है, ऐसे में जरुरी है कि किसान अपने खेती करने के तरीके को भी समय के साथ बदलते रहे. देश में किसानों को आधुनिक खेती के बारे में जानकारी देकर उसको अपनाने के लिए सरकार लगातार उनसे आग्रह करती है, इसके लिए बहुत से कार्यक्रम भी चलाये जा रहे है, जहाँ किसानों को इसका पूरा ज्ञान दिया जाता है. आधुनिक खेती के अंदर एक जरुरी प्रक्रिया है मिटटी की जांच.

सरकार दे रही है कृषि उपकरणों पर 60,000 तक की सब्सिडी, अंतिम तिथि के पहले आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
सॉइल हेल्थ कार्ड योजना 2022
योजना का नाम | मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना |
कब हुई शुरूआत | फरवरी, 2015 |
किसने की शुरूआत | केंद्र सरकार |
लाभार्थी | किसान |
लाभ | खेती की बढ़ती पैदावार |
ऑफिशियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
टोल फ्री नंबर | 011-24305591 या 011-2430548 |
खेती में मिटटी की जांच कैसे होती है
भारत देश की जलवायु लगातार बदल रही है, यहाँ की मिटटी में भी परिवर्तन हो रहा है. किसान अगर अपने खेत में लगातार एक ही फसल लगाते रहते है तो उसकी मिट्टी में बहुत से पोषण ख़तम हो जाते है, जिससे उसकी फसल उतनी अच्छी नहीं होती है. हमारे देश की सरकार ने खेतों की मिट्टी की जांच के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड (साइल हेल्थ कार्ड योजना) शुरू की है. योजना के तहत खेत की मिटटी की जांच होगी, जिसमें पता चलेगा कि मिटटी कैसी है, क्या कमी है, किस चीज की खेती हो सकती है, क्या उर्वरक डाले जा सकते है.
मृदा स्वास्थ्य कार्ड (साइल हेल्थ कार्ड योजना) क्या है
मृदा परीक्षण के द्वारा किसानों को उनके खेत की तत्कालीन मिटटी की स्थिति के बारे में बताया जायेगा. इसके बाद उन्हें मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिया जायेगा. किसानों को इस योजना के द्वारा मिटटी की जांच के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा, साथ ही उन्हें सही उर्वरक का उचित प्रयोग करना भी बताया जायेगा. किसानों को उर्वरक के फायदे के बारे में जानकारी दी जाएगी, साथ उन्हें बताया जायेगा कि उसे कैसे और कितनी मात्रा में प्रयोग किया जा सकता है. सरकार ने मिट्टी के नमूनों की जांच के लिए मोबाइल मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ किया है. किसानों के घर में अधिकारी जाकर मिटटी का सेम्पल लेंगें और उनको तुरंत घर पर ही मिटटी की जानकारी दी जाएगी.
कृषि यंत्रों पर सरकार दे रही है 60 हजार तक की सब्सिडी, सूचि जारी, अपना नाम चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
मोबाइल मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का चलन अभी कुछ समय पहले ही शुरू हुआ है, और यह देश में धीरे –धीरे बढ़ रहा है, ताकि किसानों को अपनी मिटटी की जांच के लिए यहाँ वहां भटकना न पड़े. मोबाइल प्रयोगशाला के पहले देश में कई स्थानों पर स्थिर रूप से मृदा परीक्षण प्रयोगशाला चलती आ रही है. यहाँ पर किसान खुद अपनी मिटटी का सैंपल लेकर जाते है, और जांच करवाते है. इन केन्द्रों तक आने जाने और रिपोर्ट आने में बहुत समय ख़राब होता था. सरकार ने किसानों की राह को और आसान करने के लिए यह सुविधा शुरू की है.
मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना उद्देश्य
इसका उद्देश्य है किसानों को मुनाफा पहुंचाना ताकि भविष्य में उनके ऊपर कोई संकट ना आने पाए इसलिए इस योजना को शुरू करने का सबसे बड़ा मुद्दा है किसानों की खेती की पैदावार पर ध्यान देना ताकि इससे और लोगों को रोजगार भी मिल सके। क्योंकि किसानों के खेतो में फसले अच्छी होगी तो उसके लिए उन्हें लोग भी उतने ही लगेगे जिससे जो लोग बेरोजगार है उन्हें रोजगार का एक जरिया प्राप्त होगा। केंद्र सरकार चाहती है कि, किसान शांति से अपना जीवन व्यतीत करें क्योंकि जबतक अन्न दाता खुश नहीं होगा तब तक हमारे तक अनाज कैसे पहुंचेगा। साथ ही इसके जरिए उन्हें मृदा कार्ड दिया जाएगा जिससे राज्य सरकार को भी काफी सहयोग मिलेगा।
मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना लाभ/ विशेषताएं
- इस योजना के लिए किसानों को मृदा कार्ड जारी कराना होगा ताकि उन्हें सही मात्रा में उर्वरक और पोषक तत्व मिल सके।
- इस योजना के कारण पैदावार में भी काफी लाभ होगा, जिससे कई लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा।
- मृदा स्वास्थ्य कार्ड के जरिए आप अपनी जमीन के लिए कई अच्छे पोषक तत्व ले सकते हैं, जिससे खेती में आसानी होगी।
- इसके लिए आप राज्य सरकार से भी मदद की गुहार लगा सकते हैं।
- इस कार्ड को बनाना हर किसी किसान भाई के लिए अनिवार्य है।
- इस योजना के बारे में अगर आपको जानकारी नहीं है तो सरकार की ओर से वेबसाइट जारी की गई है वहां जाकर आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- इस योजना का लाभ किसानों को मिलेगा जिससे वो अपनी फसलों की पैदावार को और अच्छी कर सके।
- केंद्र सरकार इस योजना के लिए तैयार है आपको जाना है और इसके लिए आवेदन देना है।
मिट्टी में किन तत्वों की होगी जांच
मोबाइल मृदा परीक्षण प्रयोगशालायें में सारी जानकारी होगी, ये आधुनिक रूप से तैयार किया गया सॉफ्टवेर है, जिसमें सभी तरह के परीक्षण उपकरण होंगें. ये सॉफ्टवेर मुख्य रूप से मिटटी के सूक्ष्म और समग्र पोषक तत्व की जांच करेगी. इसके साथ ही इन मोबाइल प्रयोगशाला की एप्प में किसानों को आधुनिक खेती के बारे में जानकारी देने के लिए कृषि से जुड़े कई विषयों पर ऑडियो-विडियो भी उपलब्ध होंगें.
मिट्टी की जांच के उद्देश्य
- मिटटी में कौन-कौनसे पोषक तत्व है, उसकी तत्कालीन स्थति के बारे में मृदा स्वास्थ्य कार्ड के द्वारा अधिकारी किसानों को जानकारी देते है.
- मिटटी में कौनसे पोषक तत्व है, उनसे किसकी खेती हो सकती है, यह सभी जानकारी दी जाती है.
- मिटटी की कौनसी दशा है, उसे कैसे ठीक किया जा सकता है, क्या उर्वरक डालें, कैसे सुधार होगा, सभी जानकारी किसानों को मिलेगी.
- सही और संतुलित उर्वरक के बारे में जानकारी देना और उसकी मात्रा के बारे में जानकारी देना.
पीएम किसान योजना के अंतर्गत 30 जून से पहले करा लें रजिस्ट्रेशन तो मिलेंगे 4000 रुपये.
साइल हेल्थ कार्ड प्रयोग के फायदे
- एक अध्यन के अनुसार साइल हेल्थ कार्ड के प्रयोग से किसानों को प्रति एकड़ 30 हजार तक का फायदा हो सकता है.
- इसके प्रयोग से किसानों को सही जानकारी मिलती है, जिससे उर्वरक की बचत होती है और उत्पादन में वृद्धि के द्वारा आय बढ़ेगी.
- साइल हेल्थ कार्ड के द्वारा मिटटी की जांच होने से महंगे नाइट्रोजन उर्वरक के प्रयोग में कमी आएगी. यूरिया जैसे उर्वरक बहुत महंगे आते है, किसान बिना जानकारी के इनका गलत उपयोग कर लेते है, जिससे मिटटी को नुकसान तो होता की है साथ ही खर्च भी अधिक हो जाता है. सही जानकारी से सही चीज का उपयोग होगा.
मृदा स्वास्थ्य कार्ड कैसे काम करता है
- सबसे पहले अधिकारी आकर आपके खेत की मिट्टी का सेंपल इक्टठा करेंगे।
- इसके बाद मिट्टी का परीक्षण लेब में किया जाएगा।
- वहां के वैज्ञानिक मिट्टी की जांच कर उससे कई अहम जानकारी प्राप्त करेगें।
- इसके बाद वो उस मिट्टी की कमजोरी और ताकत की सूची तैयार कराएंगे।
- यदि मिट्टी में कुछ कमी दिखाई दी तो उसको कैसे पूरा किया जाए उस पर विचार किया जाएगा।
- उसके बाद उसकी रिपोर्ट को किसानों के नामों के साथ अपलोड किया जाएगा।
- जिसके बाद किसान अपनी मिट्टी की देख-रेख कर उसकी कमियों को पूरा कर सके।
मृदा स्वास्थ्य कार्ड आधिकारिक पोर्टल
सरकार ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड की आधिकारिक साईट भी शुरू की है. इसमें आप खेती से जुडी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है. यहाँ आपको इसकी मोबाइल एप्प भी मिल जाएगी, जिसे डाउनलोड कर के आप मिटटी के परीक्षण के लिए अधिकारीयों को घर भी बुला सकते है.
मृदा स्वास्थ्य कार्ड आवेदन प्रक्रिया
- आप इस योजना के लिए आवेदन इस वेब पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं.
- इस पर जाकर सबसे पहले आपको अपना लॉगिन आईडी बनाना होगा। जिसके जरिए आप आगे की प्रक्रिया कर पाएगे।
- जैसे ही आप लॉगिन करेगे उसके बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएगे।
- उसके बाद आपको अपनी सारी जानकारी उसमें भरनी है और कार्ड के लिए आवेदन जारी करना है।
- जैसे ही आप उसपर अपना फोन नंबर डालेगे वैसे ही आपको एक मेसेज प्राप्त होगा जिससे आपको पता चलेगा की आप इसके लिए रजिस्टर हो गए हैं।
मृदा स्वास्थ्य कार्ड लॉग इन प्रक्रिया
- सरकार की इस योजना को ध्यान में रखते हुए आपको इस वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना है। जिसपर जाकर आप इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके लिए बस आपको इस वेबसाइट पर जाना है और सारी जानकारी प्राप्त करनी है ताकि आप इस योजना के लिए सक्षम बन पाए।
- इसके लिए आपको मेन्यू में सारी जानकारी प्राप्त कराई जाएगी बस आपको अपना अकाउंट लॉगिन करना है और प्रक्रिया से जुड़े सारे सेक्शन फिल करने हैं।
मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रिंट प्रक्रिया
- आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है, जिसके बाद आपके सामने होम पेज आएगा।
- इस पेज पर आपको ‘फार्मर कॉनर में प्रिंट सॉयल हेल्थ कार्ड’ के विकल्प दिखाई देगा, आपको वह सेलेक्ट करना है।
- आगे अगले पेज पर आपको फिर एक विकल्प दिखाई देगा। जिसपर जाकर आपको अपने स्टेट का चयन करना होगा।
- जैसे ही आप इसका चयन करेगें आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा, इस फॉर्म में आपको village, District और अपना नाम भरना होगा।
- इसके बाद नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें जिसके पश्चात मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना पर कार्ड खुल जाएगा जिसके बाद आप प्रिंट ले ले।
मृदा स्वास्थ्य कार्ड ट्रैक प्रक्रिया
- इससे पहले आपको मृदा कार्ड योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज आपको दिखाई देगा ट्रैक योर सैंपल जिसपर आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद आको सर्च के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपका स्टेटस आपकी स्क्रिन पर शो हो जाएगा।
मृदा स्वास्थ्य कार्ड मोबाइल एप्प
- आपको सबसे पहले इसकी आधाकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपको मोबाइल एप्प का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
- जिसपर क्लिक करके आप एप को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना हेल्पलाइन नंबर
यहाँ इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है लेकिन यदि आप इस योजना से जुड़ी किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो आपको हेल्पलाइन नंबर 011-24305591 या 011-2430548 पर अपने फ़ोन से डायल करना होगा, यहाँ से आपको सबही जानकारी मिल जाएगी.
FAQ
Q : मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की शुरूआत कब हुई ?
Ans : इस योजना की शुरूआत फरवरी 2015 में हुई।
Q : मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की शुरूआत किसने की ?
Ans : केंद्र सरकार द्वारा की गई योजना की शुरूआत।
Q : मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाने का क्या लाभ है ?
Ans : इस कार्ड के जरिए आप अपनी जमीन के लिए पोषक तत्व आसानी से ले सकते हैं।
Q : मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का किसे होगा फायदा ?
Ans : किसानो को मिलेगा इसका लाभ।
Q : मृदा स्वास्थ्य कार्ड से जुड़ी जानकारी कहां से जान सकते हैं ?
Ans : सरकार द्वारा जारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप इस योजना की पूरी जानकारी ले सकते हैं।
Other links –