सोलर चरखा मिशन क्या है – Solar Charkha Scheme

सोलर चरखा योजना Solar Charkha Scheme Generate 5 Crore Jobs / Employment For Women by Central Govt in hindi

पुरे भारत वर्ष में महिलओं को रोजगार प्रदान कर उन्हें सशक्तिकरण देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने सोलर चरखा योजना नाम से एक नई योजना की शुरुआत की है.  जिसके द्वारा पूरे देश में 5 करोड़ महिलाओं को रोजगार प्रदान किया जायेगा. इस योजना की शुरुआत सर्वप्रथम महाराष्ट्र के बीड जिला से की जाएगी. महाराष्ट्र में इस योजना की शुरुआत करने का मुख्य कारण वहाँ वस्त्र उद्योग के लिए अनुकूल परिस्थितिया है.  इस योजना के द्वारा प्रत्येक पंचायत में लगभग 1100 महिलओं को रोजगार प्रदान किया जायेगा, जिससे पुरे भारत में बहुत सारी महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इसके अतिरिक्त इस योजना के द्वारा खादी को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे देश को कला और शिल्प क्षेत्र में भी अपनी खोयी प्रतिभा वापस मिलेगी.

Solar-Charkha-Mission

सोलर चरखा योजना की प्रमुख बातें (Details of Solar Charkha Scheme)

किसके द्वारा लांच की गयी

केंद्र सरकार

लाभार्थी

महिलाएं

रोजगार के अवसर

5 करोड़

बजट

हर लोकसभा क्षेत्र में लगभग 40,000 करोड़ रुपये

योजना का समय

5 साल

लांच दिनांक

अप्रैल 2018

सुपरवाइज किया जायेगा

भारतीय केंद्र सरकार के द्वारा

सोलर चरखा योजना के उद्देश्य (Objectives of the Scheme)

  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य पुरे देश में महिलओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है. इस योजना के अंतर्गत महिलओं को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा जिससे सभी लोग अपने कार्य के लिए बेहतर तैयार होकर अच्छा प्रदर्शन कर सके.
  • इस योजना का दूसरा मुख्य उद्देश्य खादी नामक पूर्व प्रचलित प्राकृतिक कपड़े देश में बढ़ावा देना है. जिससे खादी तो देश में पुनः प्रचलित होगा ही साथ में देश की पुरानी  प्रतिभा को भी पुनर्जीवित किया जा सकेगा.
  • खादी कपडा भारत की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ पर्यावरण के लिहाज से भी उपयोगी है. इसके उपयोग से भारत की अर्थ व्यवस्था तो सुधरेगी ही, साथ ही इसका उपयोग पर्यावण के लिहाज से भी अनुकूल रहेगा.
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोगों की सहायता करना भी है. इस योजना के द्वारा स्थानीय स्तर पर उद्यमों को बढ़ावा दिया जाना संभव होगा.
  • इस योजना से ना केवल खादी को बढ़ावा मिलेगा या केवल महिलओं को रोजगार मिलेगा बल्कि यह भविष्य के लिए भी एक प्राकृतिक मॉडल साबित होगा. इस योजना के अंतर्गत सबसे चुनोतिपूर्ण कार्य इस योजना को सतत यु ही चलाना और सामान्य लोगों को इसका लाभ देना है.
  • इस योजना से लोगों को आर्थिक विकास में सहायता मिलेगी, इसी के साथ सामाजिक विकास भी संभव होगा.

इस योजना के मुख्य बिंदु (Key Features of the scheme)

  • सोलर चरखा योजना यह सुनिश्चित करेगी की सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्योगो को अच्छी तरह से प्रोत्साहित किया जा सके. और इसके लिए सरकार ने उद्योगों को अपनी आवश्यकता का 20 प्रतिशत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय से प्राप्त करने का आश्वासन दिया है.
  • इस योजना के द्वारा ऊर्जा के परंपरागत साधन सौर ऊर्जा का उपयोग भी संभव होगा. इसी के साथ रोजगार के अवसर भी बढेंगे जो भविष्य में गरीबी उन्मूलन में भी सहायता करेंगे.
  • इस योजना के द्वारा सरकार का उद्देश्य कृषि पर आधारित ग्रामीण समूहों का विकास करना है. और इन ग्रामीण क्षेत्रोँ का विकास ग्रामीण क्षेत्रोँ में ओद्योगीकरण के अवसर प्रदान कर किया जायेगा.
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार ने एक और योजना लांच करने इच्छा व्यक्त की है जिसका नाम सोलर स्पिंडल योजना होगा.

सोलर चरखा योजना के द्वारा देश के विकास में सहायता मिलेगी. इसके द्वारा अर्थव्यवस्था तो सुधरेगी ही, साथ ही साथ गरीबों को भी रोजगार मिलेगा.

Other Schemes –

Leave a Comment