[आवेदन] सुपर 100 स्कीम हरियाणा 2023 | Haryana Super 100 Scheme in hindi

 सुपर 100 स्कीम हरियाणा 2023[प्रवेश परीक्षा फॉर्म, पंजीयन, ऑनलाइन आवेदन, लास्ट डेट] Supar 100 Scheme Haryana in hindi [Free Coaching] [Online Application Form, Download, Exam Center List, Admit Card, Exam Last date, syllabus] 

हरियाणा सरकार हरियाणा में मेरिट में आये छात्रों के लिए सुपर 100 स्कीम लांच करने जा रही है. अब हरियाणा में मेरिट में आये छात्र यदि जेइइ या नीट का एग्जाम देना चाहते है तो उनके लिए फ्री कोचिंग कि सुविधा उपलब्ध होगी. इस स्कीम में स्टूडेंट को बोर्डिंग कि फैसिलिटी भी प्रदान की जाएगी. इस योजना में सरकारी स्कूल के छात्र लाभ ले सकते है, इसमें केवल राज्य के 225 विद्यार्थियों को चयनित कर लाभ प्रदान किया जायेगा और साथ ही इसमें चयन के लिए इंट्रेंस एग्जाम में आयोजित होगा.

Super 100 Scheme Haryana

Haryana Super 100 Scheme

स्कीम का नामसुपर 100
किसके द्वारा घोषणा की गईमनोहर लाल खट्टर, हरियाणा सरकार
लांच और सुपरविसन किया जायेगाहरियाणा सरकार के द्वारा
लाभार्थीसरकारी स्कूल के मैरिट में आये छात्र
लाभान्वित विद्यार्थियों कि संख्या225 विद्यार्थी
फीसफ्री कोचिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम
परीक्षा की तारीख (Online Exam date)23-24 अगस्त
आवेदन की शुरुवात13 अगस्त
आवेदन की आखिरी तारीख20 अगस्त
बजट1 करोड़

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना हरियाणा : सरकार विशेष लोन सुविधा दे रही है, आप भी उठायें लाभ

सुपर 100 योजना क्या है?

हरियाणा सरकार ने राज्य के छात्रों को अच्छी और उच्च शिक्षा देने के लिए सुपर 100 योजना शुरू की है. योजना में चयनित छात्रों को दो सालो तक मुफ्त कोचिंग और आगे उच्च शिक्षा की सुविधा मिलती रहेगी.

सुपर 100 परीक्षा आवेदन आखिरी तारीख –

हरियाणा सरकार ने नयी गाइडलाइन जारी करते हुए बताया है कि नए सत्र 2020-22 की परीक्षा के लिए सभी योग्य छात्र 13 अगस्त से 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर अपना नाम रजिस्टर करा सकते है.

सुपर 100 ऑनलाइन परीक्षा डेट तारीख –

वैसे यह एग्जाम हर साल सरकार लिखित में करवाती थी, लेकिन इस साल कोरोना महाकारी के चलते यह उचित नहीं है कि यह एग्जाम पहले की तरह हो सके है, इसलिए सरकार ने नयी टेकनिक को अपनाते हुए ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम की घोषणा की है. ऑनलाइन परीक्षा 23 एवं 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी.

किसान मित्र योजना हरियाणा : जाने कैसे बन सकते है किसान मित्र, मिलेगा विशेष लाभ

सुपर 100 योजना के लाभ –

  • हरियाणा राज्य के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए जैसे मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की कोचिंग सरकार द्वारा मुफ्त में प्राप्त कर सकेंगें. इसके लिए उन्हें कोई शुल्क अदा नहीं करना होगा.
  • हर एक जिले से 50-50 बच्चों का चयन सरकार एक एंट्रेंस परीक्षा के द्वारा करेगी. इन बच्चों को आगे सुविधा दी जाएगी.
  • नीट एवं जेईई की फ्री कोचिंग के साथ बच्चों को रहने एवं खाने की फ्री सुविधा भी दी जाएगी. ताकि दुसरे शहर, गाँव के बच्चे भी अच्छी जगह जाकर पढ़ सकें और उन्हें रहने खाने की कोई दिक्कत न हो.
  • इसमें विद्यार्थियों को फ्री बोर्डिंग और लॉजिंग सुविधा भी प्रदान की जाएगी. इसमें यह सुनिश्चित किया जायेगा कि विद्यार्थी उन्हें अलोट किये गए स्कूल में रह सके और यहाँ से अच्छा प्रक्षिशण प्राप्त कर खुद को अगली स्टेप के लिए तैयार कर पाए.
  • इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को फ्री यातायात सुविधा भी उपलब्ध कराइ जाएगी जिसके अंतर्गत वे महीने में 3 मुफ्त बार सफर कर पाएंगे.
  • हरियाणा सरकार पुरे वर्षभर में कई ऐसे प्रोग्राम चलाएगी जिससे बच्चें और उनके माता पिता इस स्कीम के बारे में जान सके.

सुपर 100 योजना पात्रता (Eligibility Criteria) :

  • इस योजना में हरियाणा के वहीं विद्यार्थी लाभ ले सकतें है जिन्होंने अपनी दसवी (10th) की परीक्षा 80 प्रतिशत से अधिक अंको से उत्तीर्ण की है.
  • इस योजना का सबसे महत्वपूर्ण भाग यह है कि इसमें लड़के और लडकियों दोनों को एक सामान अवसर प्रदान किये जायेंगे, इसमें सभी का चयन एंट्रेंस एग्जाम के आधार होगा.
  • सिर्फ सरकारी स्कूल के बच्चे इसमें आवेदन कर सकते है. 
  • जिन बच्चों ने 11वीं कक्षा में विज्ञान विषय का चयन कर पढाई कर रहे है, वही इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है.

मेरा पानी – मेरी विरासत योजना हरियाणा : धान की बुआई न करने पर किसानों को देगी 7000 रुपये प्रति एकड़

सुपर 100 योजना चयन प्रक्रिया –

  • राज्य सरकार ने हरयाणा के सभी जिले के अच्छे और प्रतिष्ठित गणित एवं विज्ञान के विशेषज्ञ को योजना के तहत नोडल अधिकारी बना दिया है, ताकि वे इस योजना की देख रेख कर सकें और बच्चों तक जानकारी पहुंचा सकें.
  • नोडल अधिकारीयों का यह काम होगा कि वो अपने क्षेत्र के उन सभी विद्यार्थियों से संपर्क करें जो पढ़ने में तेज है, और जिन्होंने अपने आखिरी एग्जाम में 80 के उपर प्रतिशत लाये है.
  • नोडल अधिकारी की यह जिम्मेदारी होगी कि वो हर एक योग्य विद्यार्थी से बातचीत कर उसे गाइड करे, उसे परीक्षा की पूरी जानकारी अच्छे से दे, उसकी पंजीकरण में मदद करे और आगे ऑनलाइन एग्जाम में भी सहायता करे.
  • छात्रों को एग्जाम कहाँ देना है, परीक्षा केंद्र पहुँचाने की भी जिम्मेदारी नोडल अधिकारी की होगी.

योजना का क्रियान्वयन (Implementation Detail) :

  • एंट्रेंस एग्जाम : इस योजना में लाभार्थियों का चयन एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा किया जायेगा. इस एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा 225 विद्यार्थी चयनित किये जायेंगे और यही विद्यार्थी सुपर 100 योजना का लाभ ले पाएंगे.
  • ट्रेनिंग डिटेल : चयन कि प्रक्रिया के बाद इन विद्यार्थियों को जेइइ और नीट की तैयारी के लिए कोचिंग दी जाएगी. यह कोचिंग विद्यार्थियों को 2 वर्ष तक दी जाएगी और यह प्रोग्राम विद्यार्थियों के लिए बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध रहेगा.
  • स्कूल डिटेल : चयनित 225 विद्यार्थियों में से 125 को रेवारी के सरकारी विद्यालय में दाखिला दिलाया जायेगा और यहीं से उनको ग्यारवी और बारहवी का प्रक्षिशन भी दिया जायेगा. इसके आलावा बचे हुए 100 विद्यार्थियों को करनाल के स्कूल में दाखिला दिलाया जायेगा.

परिवार पहचान पत्र हरियाणा : ऑनलाइन आवेदन कर बनवाएं कार्ड, सरकार दे रही है विशेष लाभ

हरियाणा सुपर 100 योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्रक्रिया (How to apply for Haryana super 100 scheme online) –

सुपर 100 योजना के लिए सरकार ने एक ऑनलाइन गूगल फॉर्म जारी किया है, यहाँ आप आवेदन कर सकते है. हरियाणा सुपर 100 फॉर्म लिंक पर जाकर आप आवेदन कर सकते है, यहाँ आपसे साड़ी पर्सनल जानकारी पूछी जाएगी, जिसे आप सही-सही भरकर फॉर्म सबमिट करें

इस स्कीम के द्वारा हरियाणा सरकार राज्य के प्रतिभावान विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें बेस्ट एजुकेशन देने का प्रयास कर रहीं है और इसी के साथ वह इस बात का भी ध्यान रख रहीं है की पैसो कि कमी विद्यार्थियों के भविष्य के आड़े ना आये.

Super 100 Scheme Download Admit Card –

परीक्षार्थी इस लिंक में जाकर हरियाणा सुपर 100 योजना का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है 

FAQ –

Q: सुपर 100 योजना में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कबसे शुरू होंगें?

Ans: 13 अगस्त

Q: हरियाणा सुपर 100 योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans: 0172 – 2560246

Q: हरियाणा सुपर 100 योजना में प्रवेश के लिए आवेदन कहाँ करें?

Ans: http://www.schooleducationharyana.gov.in/

Q: हरियाणा सुपर 100 योजना के लिए संपर्क कहाँ करें?

Ans: Email ID – edusecondaryhry@gmail.com

Q: हरियाणा सुपर 100 योजना की प्रवेश परीक्षा कब है?

Ans: 23 and 24 August

अन्य पढ़े :

  1. मुख्यमंत्री अभिनव कृषि यंत्रपति सम्मान योजना उड़ीसा
  2. स्वच्छ भारत अभियान समर इंटर्नशिप आवेदन प्रक्रिया
  3. आयुष्मान भारत योजना 
  4. एक जिला एक उत्पाद योजना उत्तर प्रदेश 

7 thoughts on “[आवेदन] सुपर 100 स्कीम हरियाणा 2023 | Haryana Super 100 Scheme in hindi”

  1. भाई ग्रंथ छाप दिया site नाम नहीं बताया जो सबसेज्यादा जरूरी है

    Reply

Leave a Comment