[रजिस्ट्रेशन] उत्तर प्रदेश श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 | UP Labour Health Insurance Scheme in Hindi

उत्तर प्रदेश श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना 2023, रजिस्ट्रेशन, बीमा लाभ, टोल फ्री नंबर, अधिकारिक वेबसाइट, पात्रता, दस्तावेज, पोर्टल, आवेदन [UP Labour Health Insurance Scheme 2021] (Registration, Toll Free Number, Portal, Application, Eligibility, Documents)

मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश के लिए एक नयी स्वास्थ्य योजना के शुभारंभ की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश राज्य में लागू इस योजना में हर वो व्यक्ति आवेदन कर सकता है जो मुख्य रूप से मजदूर है साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य सरकार का रजिस्टर्ड श्रमिक है। उत्तर प्रदेश के श्रमिकों और मजदूरों को इस योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य लाभ दिया गया है। इस लेख में आपको उत्तर प्रदेश श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में ही बताया जाएगा। 

up labour health insurance scheme in hindi

Table of Contents

उत्तर प्रदेश श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना 2023

योजना का नामउत्तर प्रदेश श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना
राज्य जहां लागू की गई उत्तर प्रदेश राज्य
योजना का संचालन उत्तर प्रदेश श्रमिक विभाग द्वारा
योजना की शुरुआतमई 2021
टोल फ्री नम्बर1800-180-5412
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना शुरूआत

उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी ने इस योजना की शुरुआत की घोषणा 1 मई 2021 को विश्व मजदूर दिवस पर की है। मजदूर दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने इस योजना के शुभारंभ की घोषणा की साथ ही यह भी बताया की इस योजना का किस प्रकार से मजदूर लाभ ले सकेंगे।

उत्तर प्रदेश श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना उद्देश्य 

उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए इस योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के उद्देश्य की बात करें तो इस योजना के कुछ उद्देश्य निम्न है। 

  • उत्तर प्रदेश में लागू इस योजना के तहत राज्य के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्रदान करना है। 
  • इस योजना के तहत राज्य के अधीन सभी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा देना है, ताकि इस कोरोना के काल में श्रमिकों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।
  • इस योजना में आवेदन करने के बाद किसी भी श्रमिक को इलाज के लिए इधर – उधर नहीं भटकना पड़े। 

उत्तर प्रदेश श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना विशेषताएं एवं लाभ

उत्तर प्रदेश में श्रमिकों के लिए लागू इस योजना के कुछ लाभ निम्न है जो इस प्रकार है – 

  • उत्तर प्रदेश में लागू इस योजना के तहत राज्य के गरीब मजदूर व श्रमिकों को आर्थिक लाभ दिया जाएगा ताकि उनको एक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी जा सकेगी। 
  • राज्य के श्रमिकों को दी जाएगी कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा.
  • इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश राज्य के रजिस्टर्ड श्रमिकों को हर साल 5,00,000 तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज दिया जाएगा.
  • इसके अलावा किसी भी श्रमिक के साथ हादसा या दुर्घटना होने पर उस श्रमिक को या उसके परिवार को 2 लाख तक की स्वास्थ्य सेवा दी जाएगी। 

उत्तर प्रदेश श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना पात्रता

उत्तर प्रदेश श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना में वे लाभार्थी होंगे जो इस योजना से जुड़ी कुछ शर्तों को पूरा करते है जैसे – 

  • प्रार्थी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। 
  • प्रार्थी स्वयं एक रजिस्टर्ड श्रमिक होना चाहिए। 
  • प्रार्थी, जो श्रमिक है उसकी आमदनी बीपीएल की आमदनी के समान होनी चाहिए। 
  • जो प्रार्थी पहले से किसी स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा रहा है, वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होगा। 
  • जो श्रमिक पूर्व से ही रजिस्टर्ड है उन्हे पुनः इस योजना के लिए आवेदन करने की जरूरत नही है, वे इस योजना के लिए पहले से ही पात्र होंगे। 

उत्तर प्रदेश श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना दस्तावेज

  • श्रमिक के पास श्रमिक या किसी भी मजदूरी से जुड़ा कोई भी दस्तावेज। 
  • उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र। 
  • राशन कार्ड। 
  • बैक खाते से जुडी जानकारी। 
  • परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड। 

उत्तर प्रदेश श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना Toll free Number

इस योजना से जुड़ी अगर आपको किसी भी तरह की समस्या आती है जो आप इस टोल फ्री नम्बर 1800-180-5412  पर कॉल करें, इससे संबंधित सारी जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी। 

उत्तर प्रदेश श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना Official Website

उत्तर प्रदेश में लागू इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आपको इस योजना से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी, और आप इसमें आवेदन भी कर सकेंगे.  

उत्तर प्रदेश श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना आनलाईन आवेदन (How to Apply)

  • Step 1 – इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है। 
  • Step 2 – इस वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद आपको मेन्यू में Worker का ऑप्शन दिखाई देता है जिससे श्रमिकों के रजिस्टर करने के लिए ऑप्शन Labour Registration के नाम से होता है, उस ऑप्शन पर आपको जाना होता है। 
  • Step 3 – इस पेज पर आने के बाद आपको एक फॉर्म मिलता है जिसमें आपकी जरूरी जानकारी भरनी होती है जैसे आधार संख्या, अपने मंडल का नाम, जनपद का नाम इत्यादि का चुनाव कर रजिस्टर करना होता है। 
  • Step 4 – प्रोसेस के इस आसान बाद आप रजिस्टर हो जाएंगे और आपको एक टोकन नंबर दिया जाएगा जो भविष्य के लिए जरूरी होता है। इसके बाद आपके फार्म को विभाग द्वारा चेक किया जाता है। इसके बाद आप इस योजना का लाभ ले सकते है। 

इस लेख में उत्तर प्रदेश द्वारा लागू श्रमिक स्वास्थ्य योजना के बारे में बताया गया है। उत्तर प्रदेश द्वारा जारी इस योजना के बारे में आपको इस लेख में पूरी जानकारी दी गई है।

FAQ

Q : उत्तर प्रदेश श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारम्भ कब किया गया ?

Ans : मई 2021 को.

Q : उत्तर प्रदेश श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

Ans : उत्तर प्रदेश के सभी श्रमिकों को इस योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य सेवा देना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। 

Q : उत्तर प्रदेश श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना में कौन आवेदन कर सकता है ?

Ans : उत्तर प्रदेश का हर श्रमिक आवेदन कर सकता है। 

Q : उत्तर प्रदेश श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन कैसे करें ?

Ans : अधिकारिक वेबसाइट में जाकर

Q : उत्तर प्रदेश श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना में टोल फ्री नंबर क्या है ?

Ans : 1800-180-5412

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment