यूपी निशुल्क यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा योजना 2023, ऑनलाइन डीबीटी ट्रांसफर

यूपी निशुल्क यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा योजना 2023, ऑनलाइन डीबीटी ट्रांसफर, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (UP Free Uniform, Sweater, School Bag, JootaMoja Yojana) (Online DBT Transfer, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number)

उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट के द्वारा राज्य के निवासियों के लिए समयानुसार विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं लांच की जाती है। हालांकि आज हम आपको जिस योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, वह उत्तर प्रदेश स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए है, क्योंकि इस योजना के अंतर्गत योगी सरकार विद्यार्थियों को स्कूल बैग, जूता-मोजा, यूनिफार्म और स्वेटर खरीदने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाएगी। इस योजना को यूपी फ्री यूनिफॉर्म योजना का नाम दिया गया है, जो कि साल 2021 में प्रदेश के वर्तमान CM योगी आदित्यनाथ के द्वारा लांच की गई है।

up nishulk uniform, sweater, school bag, joota-moja yojana in hindi

Table of Contents

यूपी निशुल्क यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा योजना 2023

योजना का नामनिशुल्क यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा योजना
राज्यउत्तर प्रदेश
लाभार्थीस्कूल के विद्यार्थी
उद्देश्ययूनिफॉर्म खरीदने के लिए आर्थिक सहायता देना
घोषणा कीयोगी आदित्यनाथ
साल2021
ऑफिसियल वेबसाइटज्ञात नहीं
हेल्पलाइन नंबरज्ञात नहीं

यूपी निशुल्क यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा योजना क्या है

छात्रों की मूलभूत आवश्यकता को देखते हुए यूपी सरकार ने मुफ्त स्कूल यूनिफार्म योजना नामक इस कल्याणकारी योजना की शुरुवात की है। जिसके तहत छात्रों को स्कूल की यूनिफार्म और अन्य चीजें जैसे कि स्कूल बैग, यूनिफार्म, स्वेटर, जूते के लिए आर्थिक सहयोग राशि दी जाएगी। इस योजना का फायदा उन विद्यार्थियों को मिलेगा जो उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थी हैं। इस योजना के अंतर्गत फायदा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के माता-पिता के खाते में यूनिफार्म योजना का पैसा भेजा जाएगा, जिसके लिए गवर्नमेंट डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर मोड का इस्तेमाल करेगी।

यूपी निशुल्क यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा योजना उद्देश्य (Objective)

जैसा कि आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में अभी भी ऐसे कई परिवार हैं, जो आर्थिक तंगी के कारण अपने बच्चे की यूनिफार्म खरीद नहीं पाते है। उन्हें सरकार द्वारा यूनिफार्म एवं अन्य चीजें प्रदान की जाती थी, किन्तु वह अच्छी गुणवत्ता की नहीं होने के कारण इसमें सरकार का पैसा भी बर्बाद हो जाता था. इसी चीज को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस योजना को शुरू करने का फैसला किया है कि अभिभावक को इसके लिए पैसे दे दिए जायें, ताकि वे अच्छी गुणवत्ता का सामान अपने बच्चे के लिए खरीद सकें.

यूपी निशुल्क यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा योजना विशेषताएं (Features)

  • इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 1800 करोड़ रूपये का बजट तय किया है।
  • इस योजना के तहत 1.60 लाख विद्यार्थियों को लाभ पहुँचाने का फैसला सरकार ने लिया है।
  • इस योजना की खास बात यह है कि इस योजना में सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि विधार्थियों के अभिभावक के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी.
  • इस योजना के तहत सरकार 1100 रूपये प्रति विधार्थी के हिसाब से अभिभावक के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करेगी. इसमें से 600 रूपये 3 जोड़े यूनिफार्म के लिए, 200 रूपये स्वेटर के लिए, 250 रूपये स्कूल बैग के लिए, बाकि के पैसे 1 जोड़ी जूते-मोज़े के लिए होंगे.
  • इस योजना के कारण लोकल मार्केट में स्कूल यूनिफार्म की खरीददारी बढ़ेगी, जिससे लोकल दुकानदारों को भी फायदा होगा।
  • योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म खरीदने के लिए गवर्नमेंट के द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिसके कारण वह अपनी स्कूल यूनिफार्म खरीद पाएंगे।
  • इस योजना के यूपी में लागू होने से विद्यार्थियों के बीच पढ़ाई करने की इच्छा में बढ़ोतरी होगी।

यूपी निशुल्क यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा योजना पात्रता (Eligibility)

जो भी विद्यार्थी इस योजना का फायदा प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें इस योजना के लिए जो पात्रता का पैमाना तय किया गया है, उसे पूरा करना पड़ेगा। इस योजना के लिए पात्रता की जानकारी नीचे मेंशन की गई है।

  • इस योजना का फायदा ऐसे विद्यार्थियों को मिलेगा, जो उत्तर प्रदेश में स्थाई रूप से निवास करते हैं।
  • योजना का फायदा सिर्फ कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 वीं तक के विद्यार्थियों को ही मिलेगा।
  • उन्हें योजना का फायदा मिलेगा, जो उत्तर प्रदेश की किसी गवर्नमेंट स्कूल या फिर गवर्नमेंट के द्वारा सहायता प्राप्त स्कूल में शिक्षा हासिल कर रहे हैं।

यूपी निशुल्क यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा योजना दस्तावेज (Documents)

विद्यार्थियों और उनके माता-पिता की जानकारी के लिए बता दें कि, इस योजना के लिए हर वह विद्यार्थी पात्रता रखता है, जो यूपी के किसी गवर्नमेंट या फिर गवर्नमेंट के द्वारा सहायता प्राप्त स्कूल में कक्षा 1 से लेकर कक्षा आठवीं तक का छात्र है। इसीलिए सरकार स्वतः ही ऐसे विद्यार्थियों का सिलेक्शन कर लेगी फिर भी सामान्य तौर पर अगर डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है तो विद्यार्थियों की टीसी और उनके आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी।

इसके अलावा पैसे प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों के माता पिता के बैंक की पासबुक की आवश्यकता पड़ेगी अथवा उनके आधार कार्ड की भी आवश्यकता पड़ सकती है।

यूपी निशुल्क यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा योजना आवेदन कैसे करें (How to Apply)

इस योजना के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की कोई भी जानकारी हमें अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल अथवा गवर्नमेंट के द्वारा सहायता प्राप्त स्कूल में अध्ययन करने वाले कक्षा 1 से लेकर 8 वीं तक के विद्यार्थी ऑटोमैटिकली इस योजना के लिए पात्र होंगे। इसके लिए उन्हें अपने विद्यालय के प्रिंसिपल से बात करनी पड़ेगी और इस योजना के लिए अपना नाम विद्यालय के प्रिंसिपल को देना पड़ेगा, जिसके बाद उन सभी विद्यार्थियों के नाम को गवर्नमेंट को भेजा जाएगा।

यूपी निशुल्क यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

अगर आपको अभी भी इस योजना से संबंधित कोई सवाल पूछना है या फिर आपको कोई शिकायत करनी है, तो जल्दी ही हम इस योजना से संबंधित डिपार्टमेंट के ऑफिसियल हेल्पलाइन नंबर की जानकारी इस आर्टिकल में अपडेट कर देंगे।

FAQ

Q : यूपी निशुल्क यूनिफार्म, स्कूल बैग योजना के लिए गवर्नमेंट के द्वारा कितना बजट तय किया गया है?

Ans : तकरीबन 1800 करोड़ रूपये।

Q : यूपी निशुल्क यूनिफार्म, स्कूल बैग योजना से यूपी के कितने विद्यार्थियों को फायदा होगा?

Ans : इस योजना के कारण यूपी के तकरीबन 1 करोड़ 60 लाख विद्यार्थियों को फायदा होगा।

Q : यूपी मुफ्त स्कूल यूनिफॉर्म योजना के तहत पैसे कैसे मिलेंगे?

Ans : गवर्नमेंट इस योजना के तहत पैसे देने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का इस्तेमाल करेगी और इस योजना का पैसा सीधा विद्यार्थियों के माता-पिता के खाते में देगी।

Q : क्या उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को यूपी मुफ्त यूनिफार्म योजना का फायदा मिलेगा?

Ans : नहीं, जो भी विद्यार्थी यूपी के गवर्नमेंट स्कूल या फिर गवर्नमेंट के द्वारा संचालित स्कूल में कक्षा 1 से लेकर कक्षा आठवीं कक्षा में हैं।

Q : यूपी मुफ्त स्कूल यूनिफॉर्म योजना के लिए अप्लाई कैसे करें?

Ans : इस योजना के लिए विद्यार्थी अपने स्कूल के प्रिंसिपल को अपना नाम दे सकते हैं‌।

Q : यूपी फ्री स्कूल यूनिफॉर्म योजना किसके कार्यकाल में चालू की गई?

Ans : योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment