[पंजीयन] 1st खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 Khelo India Yojana

पहला खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 (पात्रता, रिजल्ट, आवेदन, गेम्स, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, खेलों व कार्यक्रम की सूची) (1st Khelo India University Games in Hindi) (KIUG) (Athletes Registration, Schedule, Games List, Winner, Date, Venue, Winning Team, Result, Last date)

खेल जीवन में कितना महत्वपूर्ण होता है यह तो सब जानते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आधुनिक समय में खेल का पेटर्न काफी बदल गया है. पहले जहां बच्चे एवं युवा बाहर खेल खेलते थे, अब उसकी जगह आधुनिक समय में उपयोग होने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस ने ली है. इसी के चलते लोगों को विभिन्न तरह के खेल के लिए प्रोत्साहित करने एवं खेल में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने के लिए हमारी केंद्र सरकार ने खेल विभाग के साथ मिलकर भारत का ‘पहला खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ का आयोजन करने का फैसला किया है. इसकी पूरी जानकारी आप हमारे इस लेख से प्राप्त कर सकते हैं.

Khelo India University Games

Table of Contents

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स

नामखेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स
मेजबान क्षेत्रओडिशा के भुवनेश्वर में
घोषणाफरवरी, 2020
घोषणा की गईओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा
शुरुआत22 फरवरी, 2020
खेल का आयोजन9 दिन
आखिरी दिन1 मार्च, 2020
अधिकारिक वेबसाइटuniversitygames.kheloindia.gov.in

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की विशेषताएं एवं लाभ (Khelo India University Games Features and Benefits)

उद्देश्य :-

इस खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को शुरू करने का सरकार एवं विभाग का मुख्य उद्देश्य है लोगों को खेल के लिए प्रोत्साहित करना, ताकि लोगों में खेल के प्रति रुचि बढ़े. और देश स्वस्थ भी बना रहे क्योंकि खेल स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है.

लाभ :-

इस खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स प्रतियोगिता के आयोजन से देश को सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि इससे खेल में युवाओं की प्रतिभा दिखाई देगी और साथ में इससे अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए युवा सामने उभर कर दिखेंगे.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन :-

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स भारत में पहली बार शुरू किया जा रहा है. और इसकी शुरुआत ओडिशा की राजधानी से की जा रही है. जी हां यह एक टूर्नामेंट है जिसका आयोजन भुवनेश्वर शहर के आईआईटी विश्वविध्यालय जिसका नाम कलिंग इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी है में किया जाना है.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का पेटर्न :-

इस खेल की शुरुआत 2 तरीके से की जाएगी, एक खेलो इंडिया स्कूल गेम्स और दूसरा खेलो इंडिया यूथ गेम्स.

शामिल होने वाली यूनिवर्सिटी :-

संबंधित विभाग एवं सरकार की देखरेख में शुरू किये जाने वाले इस खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जिन यूनिवर्सिटीज को शामिल किया जाना हैं उनकी संख्या 100 से 150 बताई गई है.

कुल लाभार्थी :-

इन गेम्स में शामिल होने वाली यूनिवर्सिटीज के लगभग 4000 से भी अधिक छात्र, छात्राएं एवं युवा खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं.    

भारत की यूनिवर्सिटी :-

इस खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए केवल वे यूनिवर्सिटी ही शामिल हो सकती हैं जोकि भारत की सीमा के अंदर मौजूद हैं.

कुल दिन :-

इन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन 9 दिनों तक किया जाना हैं जिसमें विभिन्न तरह के खेल खेले जायेंगे.

फिट इंडिया अभियान क्या है, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में शामिल होने वाले खेलों की सूची (In Khelo India University Games Included Games List)

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कुल 17 तरह के खेल खेले जाने हैं जिनकी सूची आप नीचे देख सकते है –

  • तीरंदाजी
  • मुक्केबाजी
  • वेट लिफ्टिंग
  • बास्केट बॉल
  • टेबल टेनिस
  • रग्बी
  • एथलेटिक्स
  • जूडो
  • कुश्ती
  • फुटबॉल
  • टेनिस
  • कबड्डी
  • तलवारबाजी
  • तैराकी
  • बैडमिंटन
  • हॉकी
  • वालीबॉल आदि.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में आयोजित कार्यक्रम की सूची (In Khelo India University Games Organized Events List)

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में खेले जाने वाले 17 गेम्स को अलग – अलग कार्यक्रम एवं वेन्यू के तहत आयोजित किया जान है. अब किस खेल को किस दिन किस जगह पर खेला जाना हैं इसके बारे में जानकारी आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

खेलो इंडिया युवा खेल प्रोग्राम का रिजल्ट जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जायेगा (How to Register for Khelo India University Games)

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई हैं, अधिक जानकारी के लिए आप इसके अधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं. हालाँकि इसमें शामिल होने वाली यूनिवर्सिटीज की सूची को इसके अधिकारिक पोर्टल में डाल दिया गया हैं, और उसके अनुसार इन गेम्स का आयोजना किया जाना है.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी (Khelo India University Games Hosting)

भारत के पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी के लिए ओडिशा के भुवनेश्वर शहर को क्यों चुना गया हैं, इसका मुख्य कारण यह है कि जब पहली बार ओडिशा के भुवनेश्वर शहर ने हॉकी वर्ड कप गेम्स की मेजबानी की थी, तो उसे बहुत सराहा गया था. इसी के चलते इन गेम्स के लिए भी ओडिशा राज्य को ही चुने जाने का फैसला लिया गया है. इस बारे में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी का कहना है कि ओडिशा को खेल राजधानी के रूप में प्रस्तुत किया जाना चाहिए. आपको बता दें केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर यह प्रयास भी कर रही हैं कि आने वाले समय में ओडिशा में एक अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का हब भी बनाया जाये.     

अतः इस तरह यह गेम्स लोगों को खेल के प्रति जागरूक करने में मदद कर सकते हैं. और युवाओं में खेल के महत्व को समझते हुए उन्हें स्वस्थ रहने में भी सहायता कर सकते हैं.

खेलो इंडिया यूथ गेम 2021 में आयोजित खेलों की सूची

खेलो इंडिया यूथ गेम 2021 आयोजित किए जाने वाले हैं जिसके अंतर्गत बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, बैडमिंटन, साइकिलिंग, एथलेटिक्स, तीरंदाजी, शतरंज, फुटबॉल, जिमनास्टिक्स, हॉकी, हैंडबॉल, जूडो, कराटे, खो-खो, कबड्डी, निशानेबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, टेनिस, भारोत्तोलन इन सभी खेलों को शामिल किया गया हैं। इन सबके अलावा वॉलीबॉल कुश्ती और वुशु जैसे खेलों के लिए इंडिया खेलों के लिए प्रत्येक वर्ष हजार बच्चों का चुनाव किया जाएगा। साल 2018 में एथलीट बच्चों का चुनाव पहले ही किया जा चुका है और यह कंपटीशन 23 जिलों में संचालित किया जाएगा। सरकार का कहना है कि बच्चों के बीच ऐसी प्रतियोगिताएं प्रारंभ करने से बच्चों की रुचि खेल के प्रति और भी बढ़ेगी।

खेलो यूथ गेम्स 2021 आँकड़े

-एथलेट्स 140497

-कॉच 10535

– एकेडमी की संख्या 1089

खेलों के लिए राज्यों में वितरित की गई धनराशि-

-राज्यों के नाम एवं धनराशि

-नागालैंड 5.30 करोड़

-तेलंगाना 0.10 करोड़

-उत्तर प्रदेश 43.43 करोड़

-पुदुचेरी 3.00 करोड़

-सिक्किम 3.40 करोड़

-तमिल नाडु 4.00 करोड़

-त्रिपुरा 0.70 करोड़

-बिहार 0.40 करोड़

-हिमाचल प्रदेश 2.50 करोड़

-मणिपुर 9.30 करोड़

-कर्नाटक 9.50 करोड़

-मेघालय 0.70 करोड़

-राजस्थान 11.36 करोड़

-आसाम 8.42 करोड़

-गुजरात 3.00 करोड़

-केरल 4.00 करोड़

-ओडिशा 0.89 करोड़

-जम्मू और कश्मीर 15.84 करोड़

-महाराष्ट्र 19.87 करोड़

-मध्य प्रदेश 4.14 करोड़

-हरियाणा 6.59 करोड़

-अरुणाचल प्रदेश 40.41 करोड़

-उत्तराखंड 1.00 करोड

खेलो इंडिया यूथ गेम्स शेड्यूल 2021

खेल का नामतारीखस्थान का नाम
साइकिलिंग12 जनवरी से 16 जनवरीएलएनआईपी, सोनपुर
व्यायाम11 जनवरी से 14 जनवरीसरसजाई स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स
तीरंदाजी10 जनवरी से 12 जनवरीएलएनआईपी, सोनपुर
बास्केटबाल16 जनवरी से 20 जनवरीनबीन चंद्र बोरदोलोई इंदौर हॉल, एसएससी
मुक्केबाजी22 जनवरी से 26 जनवरीसाई सेंटर पालताल बाजार
फुटबाल( U-17 लड़के)12 जनवरी से 21 जनवरीएलएनआईपी, सोनपुर
फुटबाल( U-17 लड़कियां)13 जनवरी से 22 जनवरीसाई सेंटर पालताल बाजार
बैडमिंटन18 जनवरी से 21 जनवरीडीटीआरपी-नेहरू स्टेडियम, उलुबरी
कसरत9 जनवरी और 14 जनवरीबोगेश्वरी फुकनानी इंदौर
जूडो13 जनवरी से 21 जनवरीसाई सेंटर पालताल बाजार
हॉकी13 जनवरी से 21 जनवरीतैयबुल्ला हॉकी स्टेडियम
कबड्डी9 जनवरी और 13 जनवरीएलएनआईपी, सोनपुर
तैराकी17 जनवरी से 22 जनवरीसमान केंद्र
शूटिंगकहिलीपारा शूटिंग रेंजकहिलीपारा शूटिंग रेंज
टेनिस17 जनवरी से 22 जनवरीटेनिस कोर्ट चचल
टेबल टेनिस1 जनवरी और 14 जनवरीडीटीआरपी-नेहरू स्टेडियम, उलुबरी
कुश्ती16 जनवरी से 19 जनवरीएलएनआईपी, सोनपुर
बॉलीबाल9 जनवरी और 15 जनवरीनवीन चंद्र बोरदोलोई इंदौर हॉल, एसएससी

खेलों से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करने एवं किसी भी प्रकार की समस्या और शिकायत करने के लिए आप संबंधित विभाग के हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

टोल फ्री नंबर- 18002085155

लैंडलाइन नंबर- 011-40051166

ईमेल आईडी- nsrs.kheloindia@gmail.com

KIYG 4th संस्करण टोक्यो ओलंपिक 2021 के बाद अब हरियाणा राज्य सरकार द्वारा खेलों का आयोजन किया जाएगा। सीएम मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजीजू की मेजबानी में यह निर्धारित किया गया था कि 25 जुलाई 2020 को चौथा आयोजन हरियाणा में किया जाएगा। फिलहाल खेलों का आयोजन पंचकूला में किया जाएगा और पूरा शेड्यूल फाइनल होने के बाद खेलों की तारीख घोषित की जाएगी ऐसा 2020 में निर्धारित किया गया था।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का स्थान

हरियाणा से आने वाले बहुत सारे खिलाड़ी खेलो इंडिया यूथ गेम में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हैं। हरियाणा राज्य ने KIYG 2019 के दौरान 159 पदक अपने नाम किए थे। KIYG 20 में 200 पदक हरियाणा में आए थे। इसी तरह साल दो हजार अट्ठारह में 102 पोटैशियम फाइनेंस जिसमें 38 स्वर्ण 26 रजत और 38 कांस्य के पदक हरियाणा ने अपने नाम किए थे। हरियाणा की तरफ से खेलों को हमेशा से ही बड़े पैमाने पर महत्व दिया गया है जो सदैव ही अपने एथलीटों का समर्थन करते हैं। फिलहाल आने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के लिए पंचकूला को चुना गया है। इस स्थान पर KIYG 2021 की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयारी की जाएगी।

हरियाणा राज्य के  मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिस तरह पिछले खेलों के दौरान हरियाणा के एथलीट अपना प्रदर्शन दिखाते आए हैं अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने एवं बेहतर प्रदर्शन दिखाने के लिए खेलो इंडिया योजना के तहत हमारे एथलीट लगातार प्रशिक्षण भी ले रहे हैं।

Other links –

Leave a Comment