विवाह हेतु शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2023 [ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड, आवेदन की स्थिति, लिस्ट, राशि, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर] (Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana, Vivah Hetu Anudan UP in hindi) Application form download, List, Check Status, Helpline number, Amount
गरीब और पिछड़े वर्ग को ऊपर उठाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कल्याणकारी योजनाएं समय-2 पर लागु करती रहती है. प्रदेश में महिलाओं, लड़कियों की स्थिति को बेहतर करने के लिए सरकार विवाह हेतु शादी अनुदान योजना लेकर आई थी. योजना के अंतर्गत परिवार को लड़की की शादी के आर्थिक मदद दी जाएगी। विवाह अनुदान योजना को अब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना और पुत्री विवाह अनुदान योजना नाम से जाना जाता है. पुत्री विवाह अनुदान योजना में आवेदन का तरीका आपको इस आर्टिकल में पढ़ने को मिलेगा। कन्या शादी अनुदान योजना में आवेदन की स्थिति, लिस्ट को भी आप यहाँ देख सकते है.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश 2023 (UP Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana)
नाम | मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश |
पुराना नाम | विवाह हेतु शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश |
पहली बार लांच हुई थी | 2015 अखिलेश सरकार द्वारा |
नए तरीके से लांच हुई | 2017-18 योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा |
किसके द्वारा संचालित हो रही है | समाज व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग |
लाभार्थी | 18 साल से ऊपर की लड़कियां |
वित्तीय सहायता राशि | पहले मिलते थे – 35000 अब मिलेंगें – 51000 |
टोल फ्री नंबर | 18001805131 |
अधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश उद्देश्य (Objective)
भारत देश में बाल विवाह की प्रथा सालों से चली आ रही है. उत्तर प्रदेश में सरकार बाल विवाह को रोकने और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को उनकी बेटी की शादी के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह के अंतर्गत आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करती है. जिससे यह परिवार अपनी बेटी को बोझ न समझे और उन्हें पढ़ाकर सही उम्र में शादी करें। वित्तीय सहायता मिलने से परिवार की परेशानियां कम होती है और लड़कियां उन्हें बोझ नहीं लगती।
इसके अलावा कुछ जगह गरीब परिवार लड़की का पालन पोषण करने में असमर्थ होते है, जिससे वे बेटी के पैदा होते साथ ही उसे मार देते है. पहले भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा भी प्रचलित थी. यूपी शादी अनुदान योजना से ऐसे सभी परिवारों की सोच में भी बदलाव होगा।
शादी अनुदान योजना के लाभ (Shadi Anudan Yojana Benefits)
- शादी अनुदान योजना मुख्य रूप से अखिलेश सरकार द्वारा 2015-16 में आई थी. इस योजना को शादी-बीमारी योजना भी कहा जाता था. इस योजना के अंदर गरीब पिछड़े वर्ग की लड़कियों को उनकी शादी के लिए 20,000 रूपए की राशि डायरेक्ट उनके अकाउंट में दी जाती थी, इसके अलावा बीमारी के लिए महिलाओं को 10,000 रूपए की आर्थिक सहायता की जाती थी.
- 2017 में योगी सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री ने इस योजना को बंद कर दिया था, जिससे बहुत से परिवार मायूस हो गए थे. फिर कुछ समय बाद योगी सरकार ने एलान किया कि समाज व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा चलने वाली सभी योजनाओं में फेर बदल के बाद उन्हें फिर से चालू किया जायेगा। योगी सरकार ने विवाह अनुदान योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कर दिया। इस योजना के अंदर हुए बदलाव को आप यहाँ नीचे पढ़ें।
योगी सरकार ने एक और नयी पहल की, सरकार ने “हैसियत प्रमाण पत्र फार्म उत्तर प्रदेश ऑनलाइन प्रोसेस” की शुरुवात की.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लाभ (Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana)
- योजना में मिलने वाली राशि :- योगी सरकार ने योजना में बदलाव करते हुए, वित्तीय राशि को 15 हजार बढ़ाकर 35000 कर दिया था. जिसमें से 20 हजार कैश एवं 15 हजार रूपए शादी के कार्यों के लिए मिलते थे. लेकिन अब गणतंत्र दिवस के मौके पर योगी सरकार ने योजना के अंतर्गत वित्तीय राशि को बढ़ाकर 51 हजार कर दिया है. ताकि गरीब परिवार बिना किसी आर्थिक तंगी के अच्छे से बेटी का विवाह कर सके.
- वित्तीय राशि का वितरण – योजना के अंदर लड़की को शादी के लिए आर्थिक सहायता डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के द्वारा सीधे रजिस्टर्ड अकाउंट में दिए जायेंगें। ये पैसे लड़की के नाम पर ही दिए जायेंगें, जिसे सिर्फ शादी में ही उपयोग किया जा सकता है.
- जोड़ों की संख्या – सरकार ने एक योजना में बड़ा बदलाव करते हुए कहा है कि अगर इस योजना के लिए कम से कम 10 आवेदन एक समय में आ जाते है तो वो सामूहिक विवाह का आयोजन करेगी। हर बार 10 आवेदन हो जाने पर सरकार इस तरह के विवाह सम्मलेन का आयोजन कर देगी।
- सामूहिक विवाह आयोजन :- अब तक सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत लगभग 32 हजार जोड़ो का विवाह यूपी सरकार ने कराया है. फ़रवरी 2019 के दुसरे हफ्ते से फिर से यूपी सरकार पुरे प्रदेश में अलग-अलग जगह सामूहिक विवाह का आयोजन कर रही है, जिसमें लगभग 10 हजार जोड़ो को लाभ मिलेगा.
- श्रमिक परिवार की बेटियां :- योगी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना या शादी अनुदान योजना या कन्या विवाह सहायता योजना में श्रमिक परिवार की बेटियों को भी लाभान्वित करने का फैसला लिया गया है. इसमें वे आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकती है.
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना यूपी ताज़ा खबर (Latest Update)
इस योजना में उत्तरप्रदेश सरकार ने आवेदन प्रक्रिया में कुछ संशोधन किया है, इस योजना में श्रमिक परिवार की पुत्रियों को अब विवाह के एक साल के अन्दर तक आवेदन करने की सुविधा दी जा रही है. पहले आवेदन की समय सीमा विवाह से पहले एवं तुरंत बाद या 6 महीने के अन्दर तक की थी, लेकिन अब इस समय सीमा को बढ़ा दिया गया है.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना पात्रता (Eligibility)
- उम्र – भारत देश में सरकार ने लड़के-लड़की की शादी की उम्र तय करके रखी है. इस योजना के अंतर्गत भी लड़की की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए एवं जिससे उसकी शादी हो रही है वो 21 साल का होना चाहिए। उम्र पात्रता पूरी करने के बाद ही लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा सकते है. अपनी उम्र की सही जानकारी देने के लिए आवेदक को अपना जन्म प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
- उत्तरप्रदेश निवासी – आवेदक अगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, तभी उसको लाभ मिलेगा। उत्तरप्रदेश के अंदर या उसकी बॉर्डर में उसका घर है तो वो इसके पात्र है. लाभार्थी को इसके लिए मूल निवासी पत्र दिखाना होगा।
- आय – शहर एवं गांव कहीं पर रहने वाला परिवार इस योजना के लिए पात्र है. लेकिन उसे आय मापदंड को पूरा करना होगा। गांव में रहने वाले की आय 47000 के लगभग या उससे कम होनी चाहिए, शहर में रहने वालों की 56500 या उससे कम होने चाहिए। आवेदक अपने आय प्रमाण पत्र की कॉपी फॉर्म के साथ जमा करे.
- तलाकशुदा या विधवा – योजना के लिए वो भी आवेदन कर सकते है, जो पुनर्विवाह कर रहे है. उत्तर प्रदेश सरकार ने पुनर्विवाह को समर्थन देते हुए ये फैसला लिए है.
- अधिकतम 2 लड़की – कन्या विवाह योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को आगे बढ़ाना एवं परिवार नियोजन भी है. अगर परिवार में 2 से अधिक लड़कियां है तो अधिकतम 2 को ही इसका लाभ मिलेगा। एक ही परिवार की 2 लड़की इस योजना के लिए पंजीकरण करके, शादी के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकती है.
- कोई भी जाति धर्म – अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं सामान्य कोई भी इसके लिए आवेदन कर सकता है. अगर ऊपर दी गई योग्यता आप पूरी करते है तो आप इसके लिए योग्य है.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तरप्रदेश दस्तावेज (Documents)
- आधार कार्ड,
- जन्म प्रमाण पत्र न होने की स्थिति में मनरेगा कार्ड या वोटर आईडी कार्ड,
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
- परिवार कार्ड आदि.
ये सभी डाक्यूमेंट्स आवेदक को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय जमा करने अनिवार्य है.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना यूपी, अधिकारिक वेबसाइट, फॉर्म डाउनलोड (Official Website, Form)
योजना का नाम बदलने के साथ इसकी आवेदन प्रक्रिया में भी बदलाव किये गए है. पहले विवाह हेतु शादी अनुदान के लिए आवेदक शादी अनुदान की ऑफिसियल साइट के द्वारा आवेदन करता था.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आवेदन (Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana Online Form Registration)
कन्यादान सामूहिक विवाह योजना के लिए योगी सरकार ने ऑफलाइन प्रोसेस रखी है.
- शहर में रहने वालों को इस योजना में आवेदन के लिए शहर प्रबंधक ऑफिस (नगर पालिका या नगर निगम) में जाकर संपर्क करना होगा।
- ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने गांव की पंचायत, ब्लॉक या जिला प्रबंधक ऑफिस में संपर्क करें। प्रदेश सरकार ने सारे गांव जिला शहर के अधिकारीयों को इस योजना से सम्बंधित जानकारी लिखित में भेज दी है.
- वहां इस योजना से सम्बंधित एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा, जिसमें सही सही जानकारी भरने के बाद, जरुरी दस्तावेज अटैच करके उसे जमा कर दें.
- गांव के बीडीओ ऑफिस इन आवेदनों को अच्छे से जांचेगा, शहर में आवेदन का सत्यापन एसडीएम ऑफिस में होगा। यहाँ से चयनित लोगों की एक लिस्ट जारी होगी। इस लिस्ट में होगा, उसे ही इस योजना के तहत लाभ मिलेगा।
पहले बहुत से फर्जीवाड़े इस योजना में हो रहे थे, जो झूट बोलकर, गलत जानकारी देकर आवेदन कर देते थे, जिसका कोई सत्यापन प्रक्रिया नहीं थी. जिससे गलत लोगों को भी पैसे मिल जाया करकरते थे. अब जो सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हुई है, उससे सही हाथों में ही वित्तीय सहायता पहुंचेगी।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना यूपी हेल्पलाइन नंबर (Helpline)
इस योजना में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए लाभार्थी इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट या फिर हेल्पलाइन नंबर की मदद ले सकते हैं. इस योजना की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001805131 है.
सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार ने लगभत 2 करोड़ का बजट जारी किया है. महिलाओं के लिये लाभकारी योजना से बहुत लड़कियों का जीवन बन सकता है, सरकार की पूरी कोशिश है कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोग ले सकें। इसके लिए वो सर्वे और कैंप भी लगाती रहती है.
FAQ
Q : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तरप्रदेश क्या है ?
Ans : इस योजना में गरीब, पिछड़े वर्ग की महिलाएं एवं श्रमिकों के परिवार की बेटियों को उनके विवाह के लिए सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
Q : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तरप्रदेश का लाभ कौन प्राप्त कर सकता है ?
Ans : गरीब, पिछड़े वर्ग की महिलाएं एवं श्रमिकों के परिवार की बेटियां
Q : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तरप्रदेश का आवेदन कब करना होता है ?
Ans : विवाह के बाद 1 साल के अन्दर तक
Q : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तरप्रदेश का आवेदन कैसे कर सकते हैं ?
Ans : इसके लिए ऑनलाइन वेबसाइट में जाकर रजिस्टर करके आवेदन किया जा सकता है. या फिर आप ऑफलाइन नगर पालिका या नगर निगम में हाकर भीआवेदन भी कर सकते हैं.
Q : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तरप्रदेश में कितनी राशि दी जाती है ?
Ans : 51,000 रूपये
अन्य पढ़े :
- रोजगार मेला उत्तर प्रदेश ऑनलाइन पंजीकरण
- हरियाणा खाकी राशन कार्ड धारकों को गैस कनेक्शन पर छुट
- प्रधानमंत्री से ऑनलाइन शिकायत कैसे करें?
- श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन mp
Sir Sadi anudan ki rasi nhi mili h bdo se pta Karne par vhe bol rha h ki account nomber ladki ka h
Please sir btaye ki hum Kya kre
Sir mera vikram hai main kanpur me raheta hoon meri help karne vala koi nhi hai mujhe sadi karni hai
उपर दिए गए नंबर में कॉल करें, या फिर अपने जिला मुख्यालय में संपर्क करें. आपका वहां इस योजना का फॉर्म मिल जायेगा, जिसके द्वारा आप आवेदन कर सकते है