नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना उत्तराखंड 2023: Nanda Gaura Devi Kanya Dhan Yojana in Hindi

नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना उत्तराखंड 2023[Nanda Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Uttarakhand In Hindi] (डाउनलोड फॉर्म, आवेदन पत्र) (Eligibility Criteria, Application Form)

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश की लड़कियों के लिए एक विशेष योजना लांच की है. इस योजना में गरीब परिवार की लड़की को आर्थिक सहायता दी जाएगी। देश में लिंग भेद समय के साथ बढ़ता ही गया है. आज भी कुछ जगह लड़की पैदा होने पर उन्हें मार दिया जाता है. इन्हीं बातों को ध्यान में  रखकर प्रदेश सरकार अब इस नयी योजना के द्वारा लड़की के जन्म से लेकर उसकी शादी तक के लिए पैसे देगी, जिससे वे अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और अपने पैरों में खड़ी हो सकें।

nanda gaura yojana uttarakhand

Table of Contents

नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना के लांच की जानकारी

योजना का नाम   नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना
प्रदेशउत्तराखंड
लांच डेट जनवरी 2018

 

 

घोषणा की गई  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

 

 

लाभार्थीगर्ल चाइल्ड (लड़कियां)

 

 

कुल राशि51000
अधिकारिक वेबसाइटलिंक
अंतिम तिथि30 नवंबर
हेल्पलाइन नंबर1800-180-4236

सुपर 100 फ्री कोचिंग योजना के तहत उत्तराखंड सरकार दे रही हैं छात्रों को मुफ्त में कोचिंग करने की सहायता.

नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना मुख्य बिंदु

  • उद्देश्य – इस योजना का मुख्य उद्देश्य लिंग अनुपात को ठीक करना है. अभी भी देश प्रदेश में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या कम होती है. इसके अलावा लड़कियों के शोषण को कम करना भी इस योजना का उद्देश्य है. देश में बहुत कुप्रथा चलती है, जिसके चलते लड़कियों की कम उम्र में शादी कर देते, उन्हें पढ़ने नहीं दिया जाता है. ये सब परिवार की आर्थिक तंगी के कारण भी होता है.
  • दी जाने वाली मदद :- इस योजना के चलते लड़की के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी जिससे वो लड़की उनके लिए बोझ नहीं रहेगी।
  • लाभ – इस योजना के अंतर्गत लड़की के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 51000 रूपए दिए जायेंगें, जो 7 किश्त में जन्म से लेकर शादी होने तक दिए जायेंगें.
  • बैंक खाते में पैसे का स्थानांतरण :- सरकार द्वारा दी जा किस्तों को लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे ही जमा कर दिया जायेगा.

नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना में किस्तों की जानकारी

जन्म के समय5000/-
जन्म के 1 साल बाद 5000/-
8वीं पास करने के बाद 5000/-
10 वीं पास करने के बाद 5000/-
12 वीं पास करने के बाद 5000/-
स्नातक या डिप्लोमा के बाद 10000/-
शादी के पहले16000/-

उत्तराखंड लॉकडाउन सहायता योजना के अंतर्गत सरकार ने की 1000 रूपये की मदद, जानें कैसे.

नन्दा देवी कन्या धन योजना में पात्रता मापदंड

  • मूल निवासी – इस योजना के लिए वही पात्र होगा जिसके पास उत्तराखंड का मूल निवासी पत्र होगा। दूसरे प्रदेश के लोग इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगें।
  • आय – लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय, अगर वो शहरी है तो 42000 रूपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, एवं अगर वो ग्रामीण इलाके में आते है तो 36000 रूपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • बच्ची का जन्म :- बच्चे का जन्म या तो किसी सरकारी अस्पताल में या ANM सेंटर्स या चाइल्ड केयर सेंटर्स में ही हुआ हो. अगर बच्ची का जन्म इसके अलावा कहीं और होता है तो वो इस योजना के लिए पात्र नहीं है. गर्भवती महिला को बच्चे को जन्म देने से पहले अपना नाम आंगनवाड़ी में दर्ज करवाना अनिवार्य है.

नन्दा देवी कन्या धन योजना में जरुरी दस्तावेज

योजना में आवेदन के लिए कुछ दस्तावेज की भी आवश्यकता होगी। जोकि इस प्रकार है.

  • आधार कार्ड,
  • बीपीएल कार्ड,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • फोटोग्राफ,
  • मूल निवासी पत्र एवं
  • 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा की मार्कशीट.

हैसियत प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करें एवं आप भी उठायें इसका लाभ.

नन्दा देवी कन्या धन योजना में आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया

  • नंदा गौरी योजना के अंतर्गत लाभार्थी को आवेदन करने  लिए नन्दा देवी कन्या धन योजना उत्तराखंड पोर्टल में जाना होगा, यहाँ योजना का नंदा देवी कन्या धन आवेदन फॉर्म डाउनलोड मिलेगा, जिस पर आप क्लिक करेंगें तो पीडीऍफ़ फाइल खुल जाएगी।
  • इस फॉर्म को डाउनलोड करें, और इसका प्रिंट निकालकर, इस फॉर्म में अपनी सारी जानकारी सही सही भरें।
  • फॉर्म भरने के बाद इसमें दस्तावेजों को अटैच करें और इसे संबंधित विभाग के कार्यालय में जाकर सबमिट कर दें.

नन्दा देवी कन्या धन योजना में आवेदन की जाँच कैसे करें

अपने आवेदन की जाँच करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट में जाएँ यहाँ से ‘आवेदन की वर्तमान स्थिति जानें’ पर क्लिक करके पूछी जाने वाली सभी भरें और खोजें बटन पर क्लिक करें. यहाँ से आपको आवेदन की स्थिति की जानकारी मिल जाएगी.

नन्दा देवी कन्या धन योजना में हेल्पलाइन नंबर

नंदा गौरी देवी कन्या धन योजना में हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1800-180-4236 है.

इस योजना से प्रदेश में लिंग अनुपात सही होगा, साथ ही भ्रूण हत्या जैसी घटनाएं भी कम होगी। अगर किसी परिवार में दो लड़की है तो वो दोनों लड़कियों को इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त होगा।

FAQ’s

Q : नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना क्या है ?

Ans : बेटियों को उनकी पढ़ाई से लेकर उनकी शादी तक आर्थिक मदद करने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है.

Q : नंदा गौरा देवी कन्या योजना में किसे लाभ दिया जायेगा ?

Ans : सरकारी अस्पताल या एएनएम सेंटर्स या फिर चाइल्ड केयर सेंटर्स में जन्म लेनी वाली आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से संबंध रखने वाली बेटियों के लिए है.

Q : नंदा गौरा देवी कन्या योजना में आवेदन कैसे करें ?

Ans : ऑनलाइन अधिकरिक वेबसाइट में जाकर फॉर्म का पीडीएफ फॉर्मेट डाउनलोड करके इसे संबंधित विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा.

Q : नंदा गौरा देवी कन्या योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

Ans : हर साल की 30 नवंबर तक.

Q : क्या बाहर पड़ने वाली छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जायेगा ?

Ans : केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड के अंतर्गत आने वाले स्कूल से 10 वीं या 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो. प्रदेश की बेटियां यदि प्रदेश से बाहर 10 वीं या 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करती हैं तो उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा.

Q : नंदा गौरा देवी कन्या योजना में आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करें ?

Ans : अधिकारिक पोर्टल में जाकर आवेदन की वर्तमान स्थिति की जाँच वाली लिंक पर क्लिक करके सारी जानकारी मिल जाएगी.

Q : नंदा गौरा देवी कन्या योजना का लाभ एक परिवार की कितनी पुत्रियों को दिया जायेगा ?

Ans : अधिकतम 2 पुत्रियों को

Q : नंदा गौरा देवी कन्या योजना का लाभ कैसे दिया जायेगा ?

Ans : आवेदन करने वाली पात्र छात्राओं को 7 किस्तों में राशि उनके बैंक खाते में जमा की जाती है.

Q : नंदा गौरा देवी कन्या योजना में माता – पिता या कानूनी अभिभावक की आय कितनी होनी चाहिए ?

Ans : ग्रामीण क्षेत्र के लिए 15,976 रूपये एवं शहरी क्षेत्र के लिए 21,206 रूपये से ज्यादा वार्षिक आय नहीं होनी चाहिए.

Q : नंदा गौरा देवी कन्या योजना का आवेदन फॉर्म कहां से मिलेगा ?

Ans : अधिकारिक वेबसाइट से या फिर जिला समाज कल्याण कार्यालय या संबंधित विकास खंड अधिकारी कार्यालय में जाकर.

Q : नंदा गौरा देवी कन्या योजना में क्या – क्या प्रमाण पत्र लगेगा ?

Ans : फोटो, पहचान पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बीबीएल कार्ड, 10 वीं या 12 वीं कक्षा की मार्कशीट आदि.

Q : नंदा गौरा देवी कन्या योजना में आय प्रमाण पत्र की वैधता की अवधि क्या है ?

Ans : वर्तमान वर्ष काएवं 6 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए, एवं तहसीलदार द्वारा प्रमाणित होना चाहिए.

Q : नंदा गौरा देवी कन्या योजना के आवेदन पत्र कहां जमा किये जायेंगे ?

Ans : जिला समाज कल्याण कार्यालय या संबंधित विकास खंड अधिकारी कार्यालय में

Q : नंदा गौरा देवी कन्या योजना में बालिकाओं का चयन कैसे किया जायेगा ?

Ans : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक जनपदीय समिति का गठन किया जायेगा जिसमें मुख्य विकास अधिकारी सदस्य, जिला शिक्षा अधिकारी अध्यक्ष, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस आदस्य शामिल होंगे.

अन्य पढ़ें –

8 thoughts on “नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना उत्तराखंड 2023: Nanda Gaura Devi Kanya Dhan Yojana in Hindi”

  1. Sir . Meri larki 14 saal ki hi wo abhi 9 me per rahi hi .use nanda gora devi kanya yojana ka laab kese mil sakta hi .kerpya ker bataye . Thanks.

    Reply
  2. Meri bitiya ka form Bal Vikas karyalay se two baat wapas kr diya .Bina kisi Karan ke. Kya kru. Bitiya ki Umar 2 year hai. Kya yojna ka Labh mil Sakta h.

    Reply
    • अगर आप इस योजना के योग्य है तो आपको इसका लाभ जरुर मिलेगा. आप योजना को अच्छे से पढ़ कर, सही जानकारी प्राप्त कर सकते है

      Reply
      • sir meny abhi 12th pass out ki h UK board in 2019
        sir mere papa bhi mahi h or mummy h wo chay ki dukan chalati hm bhen bhaiya ki pdair ky liy or ab sir college me admission dila ny ky liy mummy ky pas itnemail amount nhi h

        Reply
  3. Sir meri beti CBSE board ki h or english medium school me pdhti h pr hmari aaye bhot kam h to kya isko b iska labh mil skta h ? Cbse. Valo ko.?

    Reply
    • अगर आप शहर में रहते है तो 42 हजार एवं गाँव में रहते है तो 36 हजार रूपए से ज्यादा आपकी आय नहीं होनी चाहिए.

      Reply
    • हर एक चरण में लड़की की उम्र के अनुसार आवेदन किया जा सकेगा.

      Reply

Leave a Comment