राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना 2023 [Rajasthan Saur Krishi Ajeevika Yojana 2023] Registration

राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना 2023 (लाभ, लाभार्थी, आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, अप्लाई, पात्रता, सूची, स्टेटस, दस्तावेज, ऑनलाइन पोर्टल, आधारिक वेबसाइट, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, आखरी तारीख ) Rajasthan Saur Krishi Ajeevika Yojana 2023 (Benefits, beneficiaries, application form, registration, eligibility criteria, list, status, official website, portal, documents, helpline number, last date, how to apply)

राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान के किसान भाइयों के लिए एक से बढ़कर एक कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जा रही है और समय-समय पर किसान भाइयों को नई-नई योजनाओं की सौगात दी जा रही है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना की शुरुआत की है, जिसका मुख्य उद्देश्य है किसान भाइयों की कमाई में वृद्धि करना।

सरकार के द्वारा इस योजना के तहत ऐसे किसानों से संपर्क किया जाएगा जिनके पास बंजर जमीन है और जिस जमीन का वह कोई भी इस्तेमाल नहीं करते हैं। सरकार ऐसी जमीन को भाड़े पर लेगी और उस पर सौर ऊर्जा यूनिट स्थापित करेगी। इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे कि “राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना क्या है” और “राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना में आवेदन कैसे करें।”

Rajasthan-Saur-Krishi-Ajeevika-Yojana

Table of Contents

राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना 2023 [Rajasthan Saur Krishi Ajeevika Yojana 2023]

योजना का नाम:राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना  
साल:  2022
राज्य:  राजस्थान
उद्देश्य:किसानों की बंजर जमीन भाड़े पर लेना और उन्हें हर महीने भाड़ा देना
लाभार्थी:  राजस्थान के किसान
आधिकारिक वेबसाइट:  skayrajasthan.org.in
हेल्पलाइन नंबर:N/A  

सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआत मुख्य तौर पर राजस्थान के ऐसे किसानों के लिए की गई है जिनके पास बंजर जमीन मौजूद है और जिस जमीन का वह कोई भी इस्तेमाल नहीं करते हैं। सरकार का यह प्रयास है कि वह किसानों की बंजर और बिना उपयोगी जमीन को भाड़े पर लेगी और उस पर सौर ऊर्जा की यूनिट की स्थापना करेगी।

इस प्रकार से सरकार के द्वारा जिस किसान की जमीन भाड़े पर ली जाएगी और उसकी जमीन पर सौर ऊर्जा यूनिट की स्थापना की जाएगी उस किसान को सरकार के द्वारा भाड़ा के तौर पर पैसे दिए जाएंगे, जिसकी वजह से किसानों की कमाई होगी।

इस योजना के अंतर्गत किसानों की जमीन पर जो सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जाएंगे, उससे पैदा होने वाली बिजली को आसपास के इलाकों में ही वितरित किया जाएगा, जिसकी वजह से राजस्थान राज्य में बिजली की खपत में काफी कमी आएगी और सौर ऊर्जा का इस्तेमाल बिजली प्रोडक्शन में भी हो सकेगा।

राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना का उद्देश्य

राजस्थान गवर्नमेंट के द्वारा राजस्थान राज्य में इस योजना की शुरुआत किसान भाइयों की इनकम में बढ़ोतरी करने के उद्देश्य से की गई है। योजना के अंतर्गत जिन किसान भाइयों के पास बंजर जमीन पड़ी हुई है और उस जमीन का वह कोई भी इस्तेमाल नहीं करते हैं।

उस जमीन पर सरकार सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए किसानों से करार करेगी अर्थात जमीन को किसानों से सरकार के द्वारा भाड़े पर लिया जाएगा और हर महीने सरकार के द्वारा किसानों को भाड़े के तौर पर पैसे दिए जाएंगे। इस प्रकार से किसान भाइयों को अपनी बंजर जमीन से तगड़ा फायदा प्राप्त होगा।

राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना के लाभ/विशेषताएं

  • योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाइयों के लिए सरकार के द्वारा एसकेएवाई पोर्टल की शुरूआत की गई है। इसी पोर्टल के द्वारा वह योजना के लिए पंजीकरण करवा सकेंगे।
  • अभी तक योजना के तहत तकरीबन 7217 से भी अधिक राजस्थान राज्य में निवास करने वाले किसानों ने पंजीकरण करवा लिया है तथा 34621 से भी ज्यादा लोगों ने इस योजना के लिए जारी किए गए पोर्टल को विजिट किया है।
  • राजस्थान गवर्नमेंट योजना के तहत अनुपयोगी और बंजर जमीन को किसानों से भाड़े पर लेगी। इसके बदले में किसानों को हर महीने भाड़ा भी देगी।
  • भाड़े पर ली गई जमीन पर सरकार के द्वारा सौर ऊर्जा यूनिट स्थापित की जाएगी। इस योजना की वजह से राजस्थान राज्य में बिजली की खपत में काफी कमी आएगी और लोगों को सौर ऊर्जा का महत्व भी पता चलेगा।
  • योजना के तहत किसानों से भाड़े पर ली गई जमीन के बदले में सरकार किसानों को भाड़ा भी देगी, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
  • योजना के तहत जो सौर ऊर्जा यूनिट स्थापित होगी, उससे पैदा होने वाली बिजली का वितरण आसपास के इलाके में किया जाएगा जिससे किसान भाइयों को दिन के समय में भी खेती से संबंधित कामों को करने के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली हासिल होगी।
  • सरकार ने कहा है कि योजना के बारे में जानकारी देने के लिए जल्द से जल्द डेडीकेटेड हेल्प डेस्क की स्थापना भी की जाएगी जिसका नंबर जारी किया जाएगा। जिस पर संपर्क करके किसान भाई योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
  •  
  • योजना के तहत डेवलपर को रजिस्ट्रेशन के समय ₹5900 देने होंगे और किसान भाइयों को रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर ₹1180 जमा करने पड़ेंगे। इसके पश्चात ही जमीन का डिस्कॉम के द्वारा आवेदन की जांच करके जमीन का वेरिफिकेशन किया जाएगा।

राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना हेतु पात्रता [Eligibility]

  • इस योजना में किसान भाई आवेदन कर सकेंगे।
  • योजना में आवेदन करने के लिए किसान भाइयों के पास ऐसी बंजर जमीन होनी चाहिए जिसका वह कोई भी इस्तेमाल नहीं करते हैं।
  • योजना के अंतर्गत किसान भाई कम से कम 1 हेक्टेयर एकड़ भूमि का पंजीकरण करवा सकता है।
  • किसान भाइयों की बंजर जमीन की दूरी सब स्टेशन से 5 किलोमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • जिन किसान भाइयों की बंजर जमीन किसी भी विवाद से रहित होगी, उसे ही योजना के लिए पात्र माना जाएगा।
  • योजना हेतु पात्र होने के लिए किसान भाइयों के पास जमीन के सभी दस्तावेज मौजूद होने चाहिए।

राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना हेतु दस्तावेज [Documents]

  • आवेदक किसान के आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र
  • खेत की खतौनी के दस्तावेज
  • किसान की बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज की दो रंगीन फोटो
  • फोन नंबर
  • ईमेल आईडी

राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना में आवेदन की प्रक्रिया [Rajasthan Saur Krishi Ajeevika Yojana Registration]

1: इस योजना में आवेदन करने के लिए किसान भाइयों को राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना के लिए जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल को विजिट करना है जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

विजिट वेबसाइट:skayrajasthan.org.in

2: आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको किसान लॉगिन और डेवलपर लॉगइन इस प्रकार के दो ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमें से आपको किसान लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको निर्धारित जगह में अपना फोन नंबर, अपना नाम और वन टाइम पासवर्ड को डालकर के पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर लेना है।

4: अगर किसी व्यक्ति के द्वारा डेवलपर के तहत पंजीकरण करवाया जाता है तो उसे तकरीबन ₹5900 पंजीकरण फीस के तौर पर जमा करने पड़ेंगे।

5: पंजीकरण करने के पश्चात प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा व्यक्ति पोर्टल में लॉगिन कर सकेगा। इसके आगे की प्रक्रिया किसानों के लिए अलग होती है और डेवलपर के लिए अलग होती है।

6: लोगिन करने के बाद दी गई लिस्ट में से 33/11 किलो वाट सब स्टेशन का सिलेक्शन करना होता है।

7: अब आपकी स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होता है जिसमें आपको आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करने के पश्चात पंजीकरण फीस के तौर पर ₹1180 जमा करने होते हैं।

8: यह पंजीकरण फीस किसान भाइयों के लिए होती है।

अब आप की जमीन का डिस्कॉम के द्वारा आवेदन करने के पश्चात जांच की जाएगी और जमीन का वेरिफिकेशन किया जाएगा जिसके बाद सब कुछ सही पाए जाने पर आपको योजना के अंतर्गत लाभार्थी की लिस्ट में शामिल किया जाएगा।

राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना हेल्पलाइन नंबर [Rajasthan Saur Krishi Ajeevika Yojana Helpline Number]

सरकार के द्वारा हाल फिलहाल में ही इस योजना की शुरुआत राजस्थान राज्य के किसान भाइयों के लिए की गई है ताकि किसान भाई अपनी बंजर जमीन का इस्तेमाल कर सके और उसे भाड़े पर दे करके कुछ पैसे कमा सके। हाल ही में शुरू होने की वजह से इस योजना का कोई भी टोल फ्री नंबर अथवा हेल्पलाइन नंबर अभी तक जारी नहीं किया गया है।

इसलिए जैसे ही सरकार टोल फ्री नंबर जारी करती है वैसे ही आर्टिकल में टोल फ्री नंबर अपडेट किया जाएगा ताकि आप योजना की जानकारी प्राप्त कर सके या फिर अपनी समस्या व्यक्त कर सकें।

FAQ:

Q: सौर कृषि आजीविका योजना कौन से राज्य में चल रही है?

ANS: राजस्थान

Q: राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

ANS: skayrajasthan.org.in

Q: राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना का टोल फ्री नंबर क्या है?

ANS: जल्द अपडेट किया जाएगा।

Q: राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना के अंतर्गत क्या होगा?

ANS: किसान भाइयों की इनकम में बढ़ोतरी होगी।

Other Links-

Leave a Comment