अग्नीपथ योजना 2023: registration, salary, helpline number, [Agneepath Recruitment Scheme]

अग्नीपथ योजना 2023 ( इंडियन आर्मी भर्ती, अग्निपथ भर्ती योजना, ऑनलाइन पोर्टल, आधारिक वेबसाइट, लाभार्थी, आवेदन फॉर्म, लाभ, सूची, स्टेटस, दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन, अप्लाई, पात्रता, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, आखरी तारीख, भर्ती, सैलरी, अग्निपथ योजना क्या है, [Agneepath Recruitment Scheme] ( indian army recruitment, list, status, Benefits, beneficiaries, helpline number, official website, portal, documents, registration, eligibility criteria, last date, how to apply, application form, total seats, salary, posting )

राष्ट्र प्रेमी लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। दरअसल साल 2022 में 14 जून के दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सेना में लोगों को तकरीबन 4 साल के लिए भर्ती करने के लिए अग्नीपथ योजना को चालू किया गया है। इस योजना की वजह से देश के ऐसे युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा, जो काफी लंबे समय से सेना में भर्ती होकर के देश की सेवा करना चाहते हैं।

अग्नीपथ योजना के अंतर्गत युवाओं को वायुसेना, नौसेना और थलसेना में भर्ती किया जाएगा। हालांकि यह भर्ती सिर्फ 4 साल की ही होगी। उसके बाद उन्हें रिटायर कर दिया जाएगा और उन्हें कुछ लाभ देकर के आर्मी से बाहर किया जाएगा। आइए इस आर्टिकल में “अग्निपथ योजना क्या है” और अग्निपथ योजना के बारे में पूरी जानकारी हासिल करते हैं।

Agneepath Recruitment Scheme

Table of Contents

अग्नीपथ योजना 2022 [Agneepath Recruitment Scheme]

गवर्नमेंट ने इस योजना को साल 2022 में 14 जून को चालू करने की घोषणा की है। गवर्नमेंट ने कहा है कि वह कॉन्ट्रैक्ट बेस पर तकरीबन 4 साल के लिए सेना में युवाओं की भर्ती करेगी। यह भर्ती वायु सेना में भी की जाएगी, साथ ही थलसेना और नौसेना में भी की जाएगी। भर्ती होने के पश्चात युवा तकरीबन 4 साल तक भारतीय सेना को अपनी सेवा देंगे। जो जवान इस योजना के अंतर्गत भर्ती होंगे, उन्हें अग्निवीर नाम दिया जाएगा।

गवर्नमेंट का कहना है कि इस प्रकार से जब जवानों की भर्ती की जाएगी, तब सशस्त्र बलों की औसत उम्र में कमी भी देखने को मिलेगी, साथ ही रिटायरमेंट के बाद सैनिकों को जो पेंशन देनी पड़ती है, उसका बोझ भी कम होगा। इस योजना को टूर ऑफ ड्यूटी भी कहा जा रहा है।

इस योजना के अंतर्गत भर्ती होने वाले लोगों को 4 साल के बाद आर्थिक सहायता के तौर पर 11,00000 रुपए से लेकर के 12,00000 रुपए दिए जाएंगे, साथ ही उन्हें सर्टिफिकेट और डिप्लोमा भी दिया जाएगा। इसके अलावा रिटायरमेंट के बाद नौकरी ढूंढने में भी उनकी सहायता की जाएगी।

अग्निपथ योजना 2023 ताज़ा खबर (Agnipath Recruitment Scheme Latest News)

सुप्रीम कोर्ट का फैसला

हालही में देश के विभिन्न हिस्सों से अग्निपथ योजना के तहत नियुक्ति को लेकर लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की थी. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करने की जिम्मेदारी दिल्ली हाईकोर्ट को सौंप दी थी, और दिल्ली हाई कोर्ट ने सभी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह कहा कि ये सभी मांग जायज नहीं है, और सभी को ख़ारिज करने का फैसला सुना दिया.

परीक्षा संबंधित बदलाव

अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अब तक सिर्फ फिजिकल फिटनेस एवं मेडिकल टेस्ट देना होना था, लेकिन अब इसमें बड़े बदलाव किये जाने की घोषणा की गई है. जी हां हालही में भारतीय सेना ने बल में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए फिजिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट से पहले एक ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (सीईई) आयोजित करने की घोषणा की है. यानि कि अब उम्मीदवारों को पहले यह परीक्षा पास करनी होगी. अभी इस जानकारी की केवल घोषणा की गई है, इसके लिए अधिकारिक तौर पर अधिसूचना फरवरी के मध्य में जारी की जाएगी.

अग्नीपथ योजना का उद्देश्य (Agnipath Yojana Objective)

भारतीय आर्मी में हर साल कई युवा भर्ती होते हैं और कोई लोग रिटायर भी होते हैं परंतु जिस प्रकार से अब युद्ध करने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है, उस प्रकार को देखते हुए गवर्नमेंट यह चाहती है कि भारतीय आर्मी को भी अधिक से अधिक टेक्नोलॉजी से लैस किया जा सके और इंसानों पर निर्भरता कम की जा सके।

इसलिए गवर्नमेंट ने अग्नीपथ योजना को इस उद्देश्य के साथ चालू किया है, ताकि लोगों को लंबे समय तक आर्मी में ना रखना पड़े, उन्हें 4 साल की सेवा देने के बाद मुक्त किया जा सके। इससे गवर्नमेंट के ऊपर आर्मी के जवानों को रिटायरमेंट के बाद जो पेंशन देने का बोझ आता है, वह नहीं आएगा। वहीं दूसरी तरफ गवर्नमेंट इस योजना के द्वारा ऐसे लोगों को भी मौका देना चाहती है जो आर्मी में भर्ती होकर के भारत माता की सेवा करना चाहते हैं।

अग्नीपथ योजना के लाभ/विशेषताएं (Agnipath Yojana Benefit / Key Features)

● अग्नीपथ योजना के अंतर्गत लोगों की जल सेना, थल सेना और वायु सेना में भर्ती की जाएगी।

● योजना के अंतर्गत जिन लोगों की भर्ती होगी उन्हें अग्निवीर कहकर संबोधित किया जाएगा।

● इस योजना के अंतर्गत लोगों की भर्ती सिर्फ 4 साल के लिए की जाएगी।

● 4 साल पूरा होने के पश्चात उन्हें रिटायर कर दिया जाएगा।

● रिटायरमेंट पर ₹1100000 से लेकर के 1200000 रुपए भी उन्हें प्राप्त होंगे, साथ ही डिप्लोमा, सर्टिफिकेट भी प्राप्त होगा।

● रिटायरमेंट के बाद गवर्नमेंट लोगों को नौकरी दिलाने में भी उनकी सहायता करेगी।

● इस योजना में शामिल लोगों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन नहीं मिलेगी, जिससे गवर्नमेंट के ऊपर रिटायरमेंट के बाद पडने वाले पेंशन का बोझ नहीं आएगा।

● योजना के अंतर्गत जो भर्ती होंगे उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी और उसके बाद अलग-अलग जगह पर उनकी तैनाती की जाएगी।

● योजना में शामिल होने पर पहले 3 साल हर महीने 30000 की सैलरी मिलेगी, उसके पश्चात चौथे साल में यह सैलरी हर महीने 40000 की हो जाएगी।

● सेवा निधि योजना के अंतर्गत गवर्नमेंट 30 परसेंट हिस्सा सेविंग के तौर पर रखेगी।

अग्नीपथ योजना हेतु पात्रता [Eligibility]

● व्यक्ति का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।

● व्यक्ति की उम्र 17.5 साल से लेकर 21 साल के बीच होनी चाहिए।

● 12वीं क्लास कम से कम 50% अंकों के साथ पास की हुई होनी चाहिए।

अग्नीपथ योजना हेतु दस्तावेज [Documents]

● आधार कार्ड की फोटो कॉपी

● पैन कार्ड की फोटो कॉपी

● 12वीं क्लास की मार्कशीट

● फोन नंबर

● ईमेल आईडी

● पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो

● मेडिकल सर्टिफिकेट

अग्नीपथ योजना में आवेदन की प्रक्रिया [Agneepath Scheme Registration]

14 जून साल 2022 में गवर्नमेंट ने अग्निपथ योजना को भारत में चालू करने की घोषणा की है। इस प्रकार से हाल ही में चालू होने की वजह से युवा कैसे अग्निपथ योजना में अप्लाई कर सकते हैं, इसके बारे में गवर्नमेंट के द्वारा कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

इसलिए अभी हम आपको अग्नीपथ योजना में अप्लाई करने की प्रक्रिया के बारे में बता पाने में असमर्थ हैं। जैसे ही गवर्नमेंट योजना के अंतर्गत भर्ती की प्रक्रिया को जारी करती है अथवा योजना से संबंधित कोई नोटिफिकेशन जारी करती है, वैसे ही आर्टिकल में उस जानकारी को शामिल किया जाएगा, ताकि आप अग्निपथ योजना में अप्लाई कर सके और सेना में जाने का अपना सपना पूरा कर सकें।

अग्नीपथ योजना हेल्पलाइन नंबर [Agneepath Scheme Helpline Number]

हाल ही में लॉन्च होने के कारण गवर्नमेंट ने अभी तक अग्नीपथ योजना हेल्पलाइन नंबर अथवा अग्नीपथ योजना टोल फ्री नंबर जारी नहीं किया है। जैसे ही कोई भी टोल फ्री नंबर जारी किया जाता है वैसे ही उस टोल फ्री नंबर को आर्टिकल में शामिल किया जाएगा।

अग्निवीर वायु भर्ती आवेदन Agniveer ‘Vayu’ Recruitment Registration 2022 Update

इंडियन एयरफोर्स के द्वारा यह ऐलान किया गया है कि वह अग्नि वीरों के लिए जल्द ही भर्ती की नोटिफिकेशन जारी करेगी और इंडियन एयर फोर्स का यह भी कहना है कि जिन भी कैंडिडेट का सिलेक्शन अग्निपथ योजना के तहत इंडियन एयर फोर्स में होगा उन्हें अग्निवीर वायु कहा जाएगा और अग्निवीर वायु को टोटल 4 साल तक इंडियन एयर फोर्स में सेवा देने का मौका मिलेगा।

4 साल पूरा होने के बाद तकरीबन 75 परसेंट सैनिकों को इंडियन एयर फोर्स के द्वारा रिटायर कर दिया जाएगा और जो 25 परसेंट सैनिक बचेंगे उन्हें सेना में परमानेंट जवान के तौर पर नौकरी पर रख लिया जाएगा लेकिन सेना में परमानेंट होने के लिए अग्निवीर वायु को अप्लाई करना होगा जिसकी प्रोसेस एयरफोर्स के द्वारा तय की जाएगी।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटN/A

FAQ

Q: अग्नीपथ योजना को चालू करने की घोषणा कब की गई?

ANS: 14 जून साल 2022

Q: योजना के अंतर्गत कितने सालों के लिए भर्ती होगी?

ANS: 4 साल

Q: अग्नीपथ योजना के अंतर्गत भर्ती होने वाले लोगों को कितनी सैलरी मिलेगी?

ANS: पहले 3 साल हर महीने 30000 और च़ौथे साल से हर महीने 40000

Q: अग्नीपथ योजना के अंतर्गत भर्ती होने पर कहां तैनाती मिलेगी?

ANS: कश्मीर और देश के अन्य इलाकों में।

Q: अग्नीपथ योजना के लिए उम्र क्या है?

ANS: 17.5 से 21 साल

Other Links –

Leave a Comment