बिहार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन Saat Nishchay

बिहार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, 2022 क्या है, ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म मुखिया की भूमिका (Bihar Saat Nishchay Yojana) (Apply Online, Complaint Number, Benefit, Eligibilityin in Hindi)

बिहार राज्य सरकार ने अपने प्रदेश में नाली-गली और अन्य व्यवस्थाओं को विकास प्रदान करने के लिए अपने राज्य में सात निश्चय नामक एक लाभकारी योजना का शुभारंभ किया है. इस लाभकारी योजना के जरिए बिहार राज्य में नालियों की साफ-सफाई से लेकर विद्युत व्यवस्था को व्यवस्थित करने के सभी कार्यों को अंजाम दिया जाएगा. इस लाभकारी योजना के लांच हो जाने से प्रदेश में विकास का स्तर भी अच्छा हो जाएगा और बिहार राज्य में लोगों को सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध हो पाएंगी. आज हम अपने इस लेख में आप सभी लोगों को बिहार सात निश्चय योजना क्या है ? और इसका क्या लाभ है ?, इस विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे.

bihar mukhyamantri saat nishchay yojana in hindi

बिहार भू – अभिलेख दाखिल ख़ारिज खतौनी ऑनलाइन – जानिए क्या क्या सुविधाएँ मिलती हैं इस योजना में.

Table of Contents

बिहार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के लांच की जानकारी

योजना का नामबिहार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना
किसके द्वारा शुरू की गईबिहार राज्य सरकार के द्वारा
योजना का लॉन्च तिथिवर्ष 2020
योजना के लाभार्थी राज्यबिहार
योजना का लाभबिहार राज्य के गली मोहल्लों में विकास का लाभ
योजना का उद्देश्ययोजना के जरिए बिहार राज्य में सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नाली की साफ-सफाई और नाली बनवाना एवं सड़कों का नवीनीकरण करना आदि है
आधिकारिक पोर्टलजल्दी
योजना का हेल्प डेस्कजल्दी

बिहार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना क्या है

इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य में सभी आवश्यक स्थानों पर सड़कों से लेकर नालियों के निर्माण से संबंधित संपूर्ण कार्य किया जाएगा. इतना ही नहीं बिहार राज्य में जहां-जहां अभी तक पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां वहां पर इस योजना के जरिए पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए बिहार राज्य सरकार ने पंचायत के हर वार्ड सदस्य को विकास कार्यों में अपनी सहभागिता प्रदान करने के लिए उनके साथ मिलकर कार्य करने का निर्णय लिया है. इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के करीब एक लाख 14 हजार 733 वार्ड सदस्य को सम्मिलित किए जाने का सरकार का बड़ा लक्ष्य है. योजना के अंतर्गत नाली गली निर्माण के अंतर्गत यदि आवश्यकता पड़ने पर भूमि की आवश्यकता पड़ेगी, तो सरकार भू अर्जन का भी कार्य करेगी. योजना के कार्यान्वयन से संबंधित प्राथमिकता निर्धारण में वार्ड मेंबर के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या में बाहुल्यता और इसके बाद सभी वार्डों की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए योजना के कार्यान्वयन की तैयारी की जाएगी. इसके अतिरिक्त योजना के अंतर्गत किए जाने वाले सभी कार्यों के निगरानी एवं अनुश्रवण हेतु एक निगरानी समिति का भी सरकार गठन करेगी और यदि आवश्यकता पड़ी तो राज्य स्वतंत्र एजेंसी योजना की जांच पड़ताल करने में अपना पूरा योगदान देगी. इस योजना के अंतर्गत सरकार सड़क निर्माण, निरंतर रूप से बिजली की व्यवस्था करना, शौचालय का निर्माण करना एवं कॉलेजों का निर्माण कार्य और प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का हर संभव प्रयत्न सरकार के माध्यम से किया जाएगा.

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना बिहार – शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सरकार ने शुरू की योजना, जानिए कैसे मिलता है लाभ.

बिहार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत आने वाली योजनायें

  1. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
  2. हर घर बिजली योजना
  3. घर तक, पक्की नाली-गलियाँ
  4. अवसर बढ़ें आगे बढ़ें
  5. हर घर नल का जल योजना
  6. आरक्षित रोजगार महिलाओं का अधिकार योजना
  7. शौचालय निर्माण, घर का सम्मान

बिहार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में पात्रता और आवश्यक दस्तावेज

इस योजना के अंतर्गत केवल बिहार राज्य में विकास कार्य और नवीनीकरण से संबंधित सभी प्रकार के कार्य को किया जाएगा. अर्थात इसमें आपको पात्रता या आवेदन करने में आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ने वाली है.

बिहार बीज अनुदान योजना – किसानों को दिया जा रहा है इसका लाभ, ऐसे करें आवेदन.

बिहार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में आवेदन प्रक्रिया

इस योजना के अंतर्गत जो भी कार्य किए जाएंगे वह सभी कार्य पंचायत मुखिया के अधीन करवाए जाएंगे और इसमें पंचायत मुखिया का पूरा सहयोग होगा अर्थात इससे जुड़े हुए जानकारी या फिर काम के लिए आप अपने नजदीकी पंचायत मुझसे संपर्क करें.

बिहार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य में सड़कों का निर्माण कार्य किया जा सकता है.
  • प्रदेश में बिजली की व्यवस्था को बेहतर रूप प्रदान किया जाएगा.
  • बिहार राज्य में शौचालय की व्यवस्था और इसकी संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए शौचालय निर्माण का कार्य भी किया जाएगा.
  • विद्यार्थियों के पढ़ाई हेतु कालेजों का निर्माण आदि कार्य भी इसके अंतर्गत होगा.
  • योजना के अंतर्गत प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सभी प्रकार के कार्य सरकार के माध्यम से किए जाएंगे.
  • बिहार राज्य सरकार इस योजना के जरिए अपने राज्य में विकास लाने का पूरा प्रयास कर रही है.
  • इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को नौकरी प्रदान हेतु 35% का आरक्षण देने का निर्णय लिया गया है और इससे महिलाओं को आसानी से रोजगार की प्राप्त हो सकेंगे.
  • विशेष रूप से इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य सरकार अपने प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का पूरा प्रयास करेगी.

बिहार डी.एल.एड. मेरिट लिस्ट – ऐसे करें ऑनलाइन अपना नाम खोजें.

इस योजना के शुरू हो जाने से बिहार राज्य में तेजी से विकास होगा और महिलाओं को नए रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सकेंगे.

FAQ

Q : बिहार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना को किसने लागू किया ?

Ans : बिहार राज्य सरकार ने.

Q : बिहार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना को क्यों लांच किया था ?

Ans : बिहार राज्य में शौचालय, नालों और सड़कों का निर्माण आदि कार्य करना.

Q : बिहार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के जरिए महिलाओं को क्या लाभ मिलेगा ?

Ans : योजना के जरिए प्रदेश की महिलाओं को 35% आरक्षण प्रदान करके उन्हें नौकरी देकर आत्मनिर्भर बनाना है.

Q : बिहार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया ?

Ans : इसकी जानकारी लेख में पढ़ें.

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment